HARDA NEWS; BJP में इस्तीफे का दौर जारी, हरदा से इस वरिष्ठ नेता ने तोड़ा पार्टी से नाता, लगाया परिवार वाद का आरोप

HARDA NEWS; BJP में इस्तीफे का दौर जारी, हरदा से इस वरिष्ठ नेता ने तोड़ा पार्टी से नाता, लगाया परिवार वाद का आरोप
X
इसी कड़ी में बीजेपी से मंडला के पूर्व विधायक शिवराज शाह ने हाल ही अपने पद से इस्तीफा दिया। तो वही दूसरी तरफ हरदा के बीजेपी नेता सुरेंद्र जैन ने भी पार्टी से इस्तीफा दे भाजपा से अपने सारे नाते तोड़ दिए है। इसके साथ ही उन्होंने रोते रोते पार्टी पर परिवारवाद के आरोप भी लगाए है।

हरदा : मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद से राजनीतिक पार्टियों में सियासी हलचल तेज हो गई है। तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस और बीजेपी में उम्मीदवारों के नाम जारी होने के बाद से टिकट नहीं मिलने से नखुश होकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसी कड़ी में बीजेपी से मंडला के पूर्व विधायक शिवराज शाह ने हाल ही अपने पद से इस्तीफा दिया। तो वही दूसरी तरफ हरदा के बीजेपी नेता सुरेंद्र जैन ने भी पार्टी से इस्तीफा दे भाजपा से अपने सारे नाते तोड़ दिए है। इसके साथ ही उन्होंने रोते रोते पार्टी पर परिवारवाद के आरोप भी लगाए है।

हरदा से कमल पटेल को मिला टिकट

बता दें कि सुरेंद्र जैन हरदा से उम्मीदवार बनाए जाने के अटकलें तेज थे। लेकिन पार्टी हाई कमान ने जैन की जगह कमल पटेल को टिकट दे दिया। जिससे नाराज होकर सुरेंद्र जैन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही जैन में मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए रोते रोते कहा कि भाजपा में सिर्फ परिवार वाद चला रही है। BJP पार्टी BJP न रहकर कमल पटेल की पार्टी हो गई है।

पार्टी के लिए मैंने जान की बाजी लगा दी

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि जिस पार्टी के लिए मैंने जान की बाजी लगा दी उन्होंने मेरे नेता तक का सम्मान नहीं किया। उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया उस नंद कुमार चौहान के नाम का शिलालेख नाली में पटक दिया। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस में जानें के लिए कहा कि कांग्रेस में जाने का मेरा कोई विषय नहीं है। और चुनाव लड़ने का भी कोई विषय नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कमल पटेल को टिकट देने को लेकर कार्यकर्ता भी खुश नहीं है।

Tags

Next Story