भाजपा सोशल मीडिया बताएगा सरकार और संगठन के काम, प्रदेश स्तरीय वर्चुअल बैठक में निर्णय

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल को पार्टी की सोशल मीडिया विभाग द्वारा सरकार के विकास कार्यों का प्रचार प्रसार किया जाएगा । सोशल मीडिया के माध्यम से संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी जाएगा। यह निर्णय आज प्रदेश भाजपा के सोशल मीडिया विभाग की प्रदेश स्तरीय वर्चुअल बैठक मे लिया गया । बैठक को प्रमुख रूप से सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक अभिषेक शर्मा ने संबोधित किया ।
शर्मा ने कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस को प्रदेश स्तर से लेकर मंडल स्तर तक सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर भाजपा संगठन की रीति -नीति सिद्धांत एवं भाजपा की सरकार द्वारा किए जा रहे, जनहितैषी कार्यों का प्रचार प्रसार किया जाएगा। शर्मा ने कहा कि प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी गठन के बाद जिला स्तरीय एवं मंडल स्तरीय कार्यकरिणी का गठन भी शुरू हो चुका है ,जो कई जिलों में सार्थकता की ओर है । स्थापना दिवस पर मंडल स्तर तक की कार्यकारिणी सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक भाजपा संगठन के कार्यों को प्रसारित करने में कार्यरत रहेगी । शर्मा ने बताया कि स्थापना दिवस पर प्रदेश से सोशल मीडिया पर हैशटैग भी चलाया जाएगा ।
बैठक में मुख्य रूप से सोशल मीडिया संभाग प्रभारी, सह प्रभारी , जिला संयोजक एवं जिला सह संयोजक उपस्थित रहे ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS