भाजपा प्रदेश अध्यक्ष 20 दिसम्बर को पन्ना में करेंगे स्वच्छता अभियान का शुभारंभ

भोपाल। मप्र में पहली बार जी-20 देशों की बैठक खजुराहो और इंदौर में आयोजित होने जा रही है। बैठकों के पूर्व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी स्वच्छता अभियान चला रही है। खजुराहो में जी-20 की होने वाली बैठक के पूर्व खजुराहो-पन्ना संसदीय क्षेत्र में स्वच्छता अभियान की शुरूआत 20 दिसम्बर को होगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा पन्ना से स्वच्छता अभियान की शुभारंभ करेंगे।
शर्मा 20 दिसम्बर को पन्ना के सुप्रसिद्ध जुगल किशोर मंदिर प्रांगण में आयोजित स्वच्छता अभियान में शामिल होंगे। अभियान में प्रदेश अध्यक्ष के साथ पन्ना में चल रही 25 वीं यूथ ओपन महिला एवं पुरुष राष्ट्रीय वालीबॉल चैंपियनशिप के खिलाड़ी, जनप्रतिनिधि एवं पार्टी कार्यकर्ता भाग लेंगे। खुजराहो में जी-20 देशों की आयोजित होने वाली बैठक के लिए प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने स्थानीय नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि खजुराहो में जी 20 की बैठक आयोजित होना मध्यप्रदेश और पन्ना-खजुराहो संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए गौरव का क्षण है। इस बैठक में शामिल होने के लिए विभिन्न देशों के अतिथि मध्यप्रदेश आएंगे, इस दौरान वे खजुराहो एवं पन्ना का भ्रमण भी करेंगे। इसलिए स्थानीय नागरिक स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS