बीजेपी अपने ही नेताओं पर इस बड़ी वजह से करेगी कार्रवाई

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधान सभा चुनाव जितने नजदीक आते जा रहे है राजनैतिक गतिविधियां तेज़ तेज़ हो चली है। ऐसे में अब पार्टियां कोई भी कसर छोड़ने के इरादे में नहीं है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बदलने को लेकर सोशल मीडिया पर चली अफवाह में बधाई देने वाले पार्टी के ऐसे पदाधिकारियों पर अब कार्यवाही की तलवार लटक रही है, जिन्होंने सच जाने बगैर अफवाहों पर नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में केंद्रीय मंत्री पार्टी दफ्तर प्रहलाद पटेल को बधाई दे दी है। पार्टी ने माना है कि कैडर बेस पार्टी बीजेपी में इस तरह अफवाहों पर प्रतिक्रिया देना अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। ऐसे लोगों की सूची तैयार कराई जा रही है जो जिम्मेदार पदों पर हैं और बधाई देने वालों में शामिल हैं।
प्रदेश मेंअध्यक्ष वीडी शर्मा के स्थान पर प्रहलाद पटेल का नाम घोषित होने की अफवाह शुक्रवार को सोशल मीडिया में दोपहर में इतनी तेजी से वायरल हुई थी कि भाजपा के नेताओं ने फेसबुक, इंस्टाग्राम टेलिग्राम और ट्विटर पर पटेल को बन रही सूवी बधाइयां देना शुरू कर दिया। इसके बाद पार्टी को यह साफ करना पड़ा कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ही हैं अब जब इनके विरुद्ध कार्यवाही के लिए सूची तैयार कराने की बात संगठन ने कही है तो इनके द्वारा फेसबुक, ट्विटर हैक करने की बात कहकर माफी मांगने का काम भी किया जा रहा है।
सच पता किए बगैर पटेल को बधाई देने वालों में गुना के पूर्व नपा अध्यक्ष और पूर्व विधायक राजेंद्र जा का भी नाम है। सलूजा ने बाद मे सफाई दी है कि उनका फेसबुक किसी ने हैक कर लिया है। इसके लिए वैी मानते हैं। इसी तरह निवाड़ी जिले के किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश पटेरिया ने भी पटेल को बधाई दी थी। पटेरिया इन दिनों केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक के सांसद प्रतिनिधि भी है। तेलंगाना के विधायक टी राजा सिंह ने भी पहले बधाई दी थी, बाद में पोस्ट डिलीट कर दी थी। इसके अलावा लोधी समाज और पिछड़ा वर्ग के हजारों लोगों के नाम हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS