भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कांग्रेस विधायक का फूंका पुतला

विदिशा। इन दिनों सोशल मीडिया पर कांग्रेस विधायक का एक वीडियो कोफी चर्चित हो रहा है। चर्चित हुई वीडियो में कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव के द्वारा पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। चर्चित हुई इस वीडियो को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है। इस आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ कांग्रेस विधायक का पुतला फूंका बल्कि ज्ञापन सौंपकर एफआईआर दर्ज करने तक की मांग की है।
क्या है पूरा मामला
आजकल विदिशा जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी चर्चित हो रखा है जिस तथाकथित वीडियों में विदिशा के कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए देखे जा सकते हैं। इसी वायरल वीडियो को लेकर बबाल मचा है और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बहुत नाराज है
शशांक भार्गव का किया पुतला दहन
इसी वायरल वीडियो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने विदिशा से कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव के खिलाफ सड़क पर उतरकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव का पुतला तक जला डाला । इसके बाद भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ का गुस्सा शांत नही हुआ और पुलिस प्रशासन से विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग कर दी ।
विधायक के पुतले को चप्पल जूते से जमकर पीटा
पुतला दहन करने से पहले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने पुतले की चप्पल जूते से जमकर पिटाई की और जनकर गुस्सा निकाला । पुतला दहन के बाद पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस विधायक के खिलाफ अपराध कायम करने की मांग की है। इस संबंध में विदिशा सीएसपी विकास पांडे का कहना है हम वीडियो की जांच कर उसकी पुष्टि करेंगे और इसके बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS