Pohari Vidhansabha : सिंधिया से मिले पोहरी विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता , मंत्री सुरेश राठखेड़ा को टिकट ना देने की करी मांग

Pohari Vidhansabha : सिंधिया से मिले पोहरी विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता , मंत्री सुरेश राठखेड़ा  को टिकट ना देने की करी  मांग
X
पोहरी विधानसभा मे भी राज्य सरकार मे मंत्री सुरेश राठखेड़ा का विरोध हो रहा है । भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मुलाकात कर राज्य सरकार मे मंत्री सुरेश राठखेड़ा का विरोध जताया है और कहा है कि अगर राठखेड़ा तो टिकट दिया जाता है तो वह सामूहिक इस्तीफा दे देंगे और भाजपा के विरोध मे काम करेंगे ।

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है । इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चुनाव की घोषणा से पहले ही उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी गई है । इसमें 39 विधानसभा प्रत्याशियों के नाम जारी हुए हैं । लेकिन इस सूची के जारी होने के बाद कई सीटों पर पार्टी को विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है । इसी क्रम मे अब दूसरी लिस्ट भी जल्द आने की संभावना बन रही है । जिसकों लेकर लगातार भाजपा में विरोध बढ़ता जा रहा है ।

इसी के चलते पोहरी विधानसभा मे भी राज्य सरकार मे मंत्री सुरेश राठखेड़ा का विरोध हो रहा है । भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मुलाकात कर राज्य सरकार मे मंत्री सुरेश राठखेड़ा का विरोध जताया है और कहा है कि अगर राठखेड़ा तो टिकट दिया जाता है तो वह सामूहिक इस्तीफा दे देंगे और भाजपा के विरोध मे काम करेंगे ।

दिलीप मुदगल को टिकट देने की मांग

इस मौके पर इन भाजपा कार्यकर्ताओं ने मीडिया से कहा कि पोहरी विधानसभा मे मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने हर तरफ भ्रष्टाचार मचा रखा है । वह भाजपा के ही पुराने कार्यकर्ताओं पर अत्याचार कर रहे है और किसी भी नेतिकता को नही निभा रहे । इसलिए हम सभी BJP के शिवपुरी जिला उपाध्यक्ष और सतनवाड़ा नरवर ग्रमीण प्रभारी दिलीप मुदगल को टिकट देने की मांग कर रहे है ।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में हुए थे शामिल

दरअसल पोहरी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक और वर्तमान में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्हें पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री बनाया गया। उपचुनाव में वह बीजेपी के टिकट पर पोहरी विधानसभा सीट से जीते। जबकि साल 2018 में वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे। लेकिन सिंधिया के साथ दल-बदलकर वह बीजेपी में आ गए थे और विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। मार्च 2020 में हुए उपचुनाव के दौरान उन्हें बीजेपी ने टिकट देकर मैदान में उतारा था।

Tags

Next Story