MP Election 2023: हरिभूमि स्पेशल! क्या नरसिंहपुर में कायम रहेगा BJP का दबदबा? भाई की जगह केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को मिला है टिकट

MP Election 2023: हरिभूमि स्पेशल! क्या नरसिंहपुर में कायम रहेगा BJP का दबदबा? भाई की जगह केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को मिला है टिकट
X
नरसिंहपुर में सियासी जंग भले ही सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच हो सकती है। लेकिन यह चुनाव पटेल परिवार के लिए एक राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई भी है। हालांकि, पटेलों से पहले नरसिंहपुर मुशरान परिवार का पारंपरिक गढ़ था।

MP Election 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश के विधानसभा का चुनावी समर अपने अंतिम दौर में है। कल यानि 15 तारीख को चुनाव प्रचार में लगाम लग जाएगी और 17 नवंबर को मतदान के बाद नेताओं की किस्तम इवीयम में कैद हो जाएगी। अगर बात की जाए नरसिंहपुर विधान सभा सीट की तो यह सीट अपने आप में ही बड़ी हो जाती है। इस वीवीआईपी सीट पर बीजेपी के जालम सिंह पटेल विधायक हैं, तो वहीं इस बार के विधान सभा चुनाव में प्रह्लाद सिंह पटेल को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैंदान में उतारा है। तो वहीं कांग्रेस ने लाखन सिंह पटेल को अपना प्रत्याशी बनाया है। नरसिंहपुर में सियासी जंग भले ही सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच हो सकती है। लेकिन यह चुनाव पटेल परिवार के लिए एक राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई भी है। हालांकि, पटेलों से पहले नरसिंहपुर मुशरान परिवार का पारंपरिक गढ़ था। अजय नारायण मुशरान के पिता श्याम सुंदर मुशरान और फिर खुद अजय नारायण मुशरान लंबे समय तक नरसिंहपुर में चुनावी परिदृश्य पर हावी रहे।

अगर बात की जाए राजनीतिक समीकरण की तो नरसिंहपुर एक ऐसी सीट है, जो पहले कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी, लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी का गढ़ बन गई है। मध्य प्रदेश में जिन 8 विधानसभा क्षेत्रों में BJP ने 3 केंद्रीय मंत्रियों सहित केंद्र के कई दिग्गजों को मैदान में उतारा है, उनमें से नरसिंहपुर ऐसी सीट है जहां भगवा पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी नरसिंहपुर में BJP नेतृत्व ने प्रहलाद सिंह पटेल पर अपना भरोसा जताया है। पार्टी को उम्मीद है कि वह पड़ोसी सीटों के मतदाताओं को भी प्रभावित करेंगे।

हमेशा रहा पटेल परिवार का दबदबा

वहीं इस सीट पर हमेशा से पटेल परिवार का ही दबदबा रहा है। मौजूदा बीजेपी के विधायक जालम सिंह पटेल की जगह अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रबल नेता जालम सिंह पटेल ने 2013 और 2018 में इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था। बता दें कि जालम सिंह केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के छोटे भाई हैं। जालम सिंह ने 2013 का चुनाव 50,000 से अधिक वोटों के अंतर से जीता था। अब देख ये होगा कि पटेल परिवार के किस नेता नरसिंहपुर की जनता विधायकी की जीत का ताज पहनाती है या हरा कर घर बैठाती है।

Tags

Next Story