MP ELECTION2023: हम केवल लुभाने के लिए या वोट बैंक के लिए काम नहीं करते, बीजेपी के घोषणा पत्र वीडी शर्मा बड़ा बयान

MP ELECTION2023: भोपाल। मध्य प्रदेश में विधान सभा का चुनावी समर अपने अंतिम दौर में हैं। आने वाले 15 नवंबर को चुनावी प्रचार के बाद चुनावी गर्मी शांत हो जाएगी। वहीं बीते धनतेरस के मौके एमपी बीजेपी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया। इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आज पत्रकार वार्ता कर अपने पार्टी के घोषणा पत्र की खूबियां बताई।
उन्होंने कहा कि हम केवल लुभाने के लिए या वोट बैंक के लिए काम नहीं करते, हम आने वाले वक्त में हर वर्ग के लोगो को ताकत देने का काम करेंगे। अगर कहीं कोई गारंटी है तो मोदी की ही गारंटी है।
क्या है घोषणा पत्र में ?
1. सभी गरीब वर्ग के लोगो को मुफ्त में राशन देने की हुई है घोषणा
2. पीएम गरीब कल्याण योजना में दाल ,चीनी ,तेल देने की योजना बढ़ाई गई
3. लाडली बहनों को आवास उपलब्ध कराने का काम केवल बीजेपी ही करेगी आगे भी 3000₹ लाडली बहनों को देंगे
4. मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत अच्छे पक्के घर देने का काम हमने किया
5. प्रदेश के प्रति व्यक्ति आय हम दुगनी करेंगे
6. एमपी में आईआईटी और आईआईएम के तर्ज में बनाने का काम हम करेंगे
7. परिवार के 1 व्यक्ति को रोजगार मिले
8. आयुष्मान योजना में 3 करोड़ के करीब कार्ड बने है… इसमें से 30 लाख लोग इसका लाभ ले चुके है
9. एसटी, एससी बहुल प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS