MP POLITICS: चुनावी तर्ज पर बीजेपी की नई टीम गठित, 9 पदाधिकारियों की नियुक्ति, आशीष अग्रवाल ने जारी की सूची

MP POLITICS: चुनावी तर्ज पर बीजेपी की नई टीम गठित, 9 पदाधिकारियों की नियुक्ति, आशीष अग्रवाल ने जारी की सूची
X
बीजेपी ने अपनी टीम में 9 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जिसकी लिस्ट मीडिया विभाग के पदाधिकारी आशीष अग्रवाल द्वारा जारी की गई है। जारी लिस्ट के अनुसार ब्रृजगोपाल लोया, मिलन भार्गव और गुलरेज शेख को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है।

भोपाल : मध्य प्रदेश में कुछ ही महीने में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। जिसको लेकर बीजेपी लगातार अपनी टीम में लोगों की भर्ती के साथ प्रमोशन भी करते जा रही है। इसी की तर्ज पर आज बीजेपी ने अपनी टीम में 9 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जिसकी लिस्ट मीडिया विभाग के पदाधिकारी आशीष अग्रवाल द्वारा जारी की गई है। जारी लिस्ट के अनुसार ब्रृजगोपाल लोया, मिलन भार्गव और गुलरेज शेख को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है।

वीडी शर्मा के निर्देश पर पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति

तो वही विदिशा की मंजरी जैन, सीधी के शिवम शुक्ला, भोपाल की वंदना मार्तंड त्रिपाठी, भोपाल के सचिन वर्मा को प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट बनाया गया है। इंदौर के प्रेम व्यास और ग्वालियर के बृजराज सिंह प्रदेश मीडिया विभाग में सदस्य बनाए गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देश पर बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने लिस्ट जारी की।

चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारी की तेज

बता दें कि इसके पहले चुनाव को देखते हुए बीजेपी संगठन ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस चुनाव समिति का मुखिया बनाया, जबकि चुनाव अभियान समिति की कमान दिग्गज आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया के हाथों में दी गई है। इसके साथ ही नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक नियुक्त किया है।





Tags

Next Story