अचानक इंदौर पहुंचे भाजपा के संगठन महामंत्री हितानंद, हारे-जीते विधायकों को बुलाया कार्यालय और कह दी यह बात

अचानक इंदौर पहुंचे भाजपा के संगठन महामंत्री हितानंद, हारे-जीते विधायकों को बुलाया कार्यालय और कह दी यह बात
X
कल शाम अचानक इंदौर (Indore) पहुंचे भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने सभी हारे-जीते विधायकों (MLAs) को भाजपा कार्यालय (BJP Office) बुला लिया। सार्वजनिक तौर पर यह औपचारिक मुलाकात बताई जा रही है, लेकिन इस बीच उन्होंने गुजरात चुनाव (Gujarat Elections) को लेकर भी बात की और कहा कि पार्टी आपको वहां भेजने वाली है, इसके लिए जल्द ही भोपाल (Bhopal) से फोन आएगा।

भोपाल। कल शाम अचानक इंदौर (Indore) पहुंचे भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने सभी हारे-जीते विधायकों (MLAs) को भाजपा कार्यालय (BJP Office) बुला लिया। सार्वजनिक तौर पर यह औपचारिक मुलाकात बताई जा रही है, लेकिन इस बीच उन्होंने गुजरात चुनाव (Gujarat Elections) को लेकर भी बात की और कहा कि पार्टी आपको वहां भेजने वाली है, इसके लिए जल्द ही भोपाल (Bhopal) से फोन आएगा।

शर्मा ने दी यह जानकारी

शर्मा गुजरात से झाबुआ (Jhabua) होते हुए इंदौर लौटे और फिर रात को यहां से रवाना भी हो गए। भाजपा के सभी हारे-जीते विधायकों को कार्यालय से दोपहर में ही फोन किया गया कि संगठन महामंत्री आपसे मिलना चाहते हैं, शाम को 4 बजे भाजपा कार्यालय पहुंचें। सभी को लगा कि कुछ खास होगा। शाम 5 बजे वे भाजपा कार्यालय पहुंचे, उसके पहले सभी हारे-जीते विधायक पहुंच गए थे। कार्यालय में ही बंद कमरे में उन्होंने सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, वरिष्ठ नेता सुदर्शन गुप्ता और मधु वर्मा से चर्चा की। इस दौरान नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी मौजूद रहे। बैठक में मोरबी में हुए हादसे को लेकर भी चर्चा हुई। इस दौरान हितानंद ने पूछा कि किस-किस को गुजरात भेजा गया है? इस पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ चुनिंदा लोग गए थे, लेकिन विधायकों की ड्यूटी नहीं लगाई गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही भोपाल कार्यालय से आपको फोन आएगा और जिस भी विधानसभा में आपकी ड्यूटी लगे, आपको वहां पहुंचना है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव खत्म होने तक आपको वहीं रहना होगा, इसलिए अभी से ही तैयारी कर लेें।

Tags

Next Story