भाजपा के 30 जून तक होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से समझाया

औबेदुल्लागंज। शनिवार को भोजपुर क्षेत्र के भाजपा के महामिलन महा टिफिन सम्मेलन में भोजपुर क्षेत्र के सातों मंडल के युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा आदिवासी मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारी व हजारों कार्यकर्ताओं को सांसद रमाकांत भार्गव ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश समेत देश में भोजपुर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का सम्मान है। भोजपुर क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 380 किमी सड़क बनवाई और प्रधानमंत्री आवास में हजारों लोगों के मकान बने। सांसद भार्गव ने कहा कि कांग्रेस नेता तो सड़क, बिजली तक नहीं दे पाए। किसानों को चकमा देते रहे।
गांवों के हर घर तक पहुंचीं सरकार की योजनाएं
इस अवसर पर विधायक सुरेंद्र पटवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल पूर्ण होने पर भारत में विश्व में नंबर वन बनता जा रहा है। हर घर में बाप-बेटे, सास-बहू, किसान, मजदूर चर्चा करते हैं कि देश की प्रगति हुई। पंचायतों से लेकर गांव तक घर-घर में में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की योजनाएं पहुंची। पटवा ने कहा कि कांग्रेस के पास न नेता है न नीति है न ही नेतृत्व है।
चारों सीटों पर भाजपा जीतेगी
पटवा ने कहा, रायसेन जिले की चारों सीटें भाजपा जीतेगी। भोजपुर का मैं बैटा हूं इसलिए भोजपुर में रिकॉर्ड जीत होगी। संगठन प्रभारी सुधीर अग्रवाल ने संगठन को मजबूत करने और सातों मोर्चाओं को मजबूती से संगठित होकर कार्य करने की सलाह दी। जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा ने भाजपा के 30 जून तक के कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया।
ये हुए शामिल
भाजपा जिला महामंत्री रविंद्र विजय, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र बबलू अग्रवाल, सुरेंद्र तिवारी, जिला उपाध्यक्ष अरविंद जैन, नरेंद्र शर्मा, जीवन पाल, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र नागर, कन्हैया नंदवंशी, अशोक यादव, पंकज कोठारी, मंडल अध्यक्ष सोनू चौकसे, नपाध्यक्ष लक्ष्मी चौकसे, उपाध्यक्ष नमीता अग्रवाल, लोकेश परमार, डॉ. कैलाश विनय, मुनव्वर पटेल, तेज सिंह नागर, शैलेंद्र राय, भूपेंद्र नंदवंशी, आमिर ममनून, जनपद सदस्य सुलेखा चौहान, जनपद अध्यक्ष प्रीति चौकसे, आरती यादव, सपना रैकवार, मंडल अध्यक्ष माया राय, शांतनु पांडे, दीपू परमार, बागीश अग्रवाल, माखन सेन, पुरुषोत्तम शर्मा, मनोज चौरसिया, सुजीत चौहान, राजा सिद्दीकी, राम किशोर चौहान, हेमराज चौहान, माधव यादव, कांता पटेल, राजेंद्र गुड्डू साहू, रामकिशोर नंदवंशी आदि ने आखिर में टिफिन खोलकर सांसद भार्गव और विधायक पटवा के साथ सामूहिक भोजन किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS