Uma Bharti : भाजपा से नाराज उमा भारती के ऐलान से बीजेपी की बढ़ी टेंशन

Uma Bharti : मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की हिंदुत्व फायर ब्रांड नेता उमा भारती इन दिनांे भाजपा नेताओं से नाराज चल रही है। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले उमा भारती ने एक ऐलान कर बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है। उमा भारती ने 2023 का विधानसभा का चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। इस बात की जानकारी उमा भारती ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
उमा भारती के चुनाव नही लड़ने के ऐलान के बाद से कई मायने निकाले जाने लगे है। उमा भारती बीते कई महीनों से बीजेपी से नाराज चल रही हैं। पहले शराबबंदी फिर जन आशीर्वाद यात्रा में नहीं बलाने को लेकर उमा भारती अपनी नाराजगी जाहिर कर चुकी है।
उमा भारती का ऐलान
उमा भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि जो भी समाचार छपता है वह तथ्य एवं अनुमान दोनों के मेल से बनता है। कई बार अनुमान सत्य पर भारी पड़ जाता है और अनुमान गलत होता है। मैं मध्य प्रदेश के 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रचार भले ही करूं किंतु म.प्र. विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ने वाली। आप इस अनुमान को खारिज कर दीजिए।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी की मुसीबते थमने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ बीजेपी नेता टिकट कटने के चलते पाला बदलते जा रहे है, तो वही पार्टी के सिनियर लीडर पार्टी से नाराज होकर मुखर हो रहे है। उमा भारती को जन आशीर्वाद यात्रा में नहीं बुलाए जाने पर नाराज हो गई थी। उन्होंने बीजेपी को ट्वीट के माध्यम से खरी खोटी सुना दी थी। इसके बाद अब पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन नाराज हो गई है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि जो छोड़कर जा रहे हैं, मैं उन्हें रोक नहीं सकती। लेकिन जो लंबे समय से पार्टी के लिए काम करते आ रहे हैं, पार्टी को उनके बारे में विचार करना चाहिए, ऐसे लोगों में मेरा नाम भी शामिल है।
उमा भारती ने जन आशीर्वाद यात्रा में नहीं बुलाए जाने पर कहा था कि मुझे इसलिए नहीं बुलाया क्योंकि उनको डर होगा कि सारी लाइम लाइट मैं लेकर न चली जाऊं। उमा के बाद अब ताई ने पार्टी को नसीहत दी है। इसके बाद अब उमा भारती ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया। विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के सिनियर लीडरों का नाराज होना सीएम शिवराज और पार्टी के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS