INDORE NEWS; चुनाव को लेकर BJP की अनोखी रणनीति, महिलाओं से कसम खिलाकर मांगे जा रहे वोट, VIDEO वायरल

INDORE NEWS; चुनाव को लेकर BJP की अनोखी रणनीति, महिलाओं से कसम खिलाकर मांगे जा रहे वोट, VIDEO वायरल
X

इंदौर ;मध्यप्रदेश में चुनाव की घड़िया धीरे धीरे नजदीक आ रही है। जिसको देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी द्वारा जनता को साधने के लिए हर तरह के प्रयास किये जा रहे है। ताकि प्रदेश की सियासत का ताज हासिल कर प्रदेश में राज कर सके। इसी कड़ी में बीजेपी ने चुनाव जीतने को लेकर एक अनोखा तारीख निकाला है। बता दें कि तुलसी सिलावट के बेटे चिंटू सिलावट, मंत्री जी को जीताने के लिए महिलाओं से कसम खिला रहे है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

चिंटू सिलावट महिलाओं को खिला रहे कसम

बता दें कि तुलसी सिलावट इस बार सांवेर विधानसभा से चुनाव लड़ने कजा रहे है। जिसको देखते हुए उनके बेटे चिंटू सिलावट द्वारा खिलाई जा रही है। यह वीडियो इंदौर से सामने आई है। जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाओं को मंदिर में कलश उठाकर तुलसी सिलावट को जीत दिलाने के लिए कसम खिलाया जा रहा है।

Tags

Next Story