217 किलो मिलावटी घी के साथ बनाने का सामान भी जब्त, प्रशासन ने कसी कारोबारियों पर नकेल

राजगढ़। शुद्ध घी के नाम शहर में मिलावटी घी बिक रहा है, लेकिन शुद्धता के नाम पर मिलावटी व नकली खाद्य वस्तुएं बेचने वालों की अब खैर नहीं। प्रशासन ने असली घी के नाम पर मिलावट करने वालों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में खाद्य विभाग , राजस्व विभाग, पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 217 किलो मिलावटी घी जब्त किया है।
रतलाम शहर के मुख्य बाजार में फल-फूल रहा मिलावटी घी का कारोबार के लिए मुख्यमंत्री की सख्त चेतावनी के बाद अब विभाग भी सक्रिय हो गया है। मुखबिर से मिली जानकारी पर खाद्य विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शहर के मुख्य बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे मिलावटी घी पर कार्यवाही करते हुए माणकचौक स्थित शिवम मार्केट में पालीवाल की दुकान पर कार्रवाई की दुकान संचालक केलाश पालीवाल के पुत्र यश पालीवाल को पूछताछ के लिए माणकचौक थाने भी लाया गया, जहां उससे पूछताछ जारी है।
मार्केट की दुकान में ऊपरी मंजिल पर भी घी बनाने की सामग्री व कई मिलावटी घी के डब्बे पड़े मिले। बताया जा रहा है कि 15 किलो देशी घी के डिब्बे में से 5 किलो निकालकर 5 किलो डालडा घी मिलाकर दुकान संचालक मिलावटी घी बेच रहा था। देशी घी के भाव में डालडा बेचकर लाभ कमा रहा था। यहां से तकरीबन 217 किलो मिलावटी घी व मिलावटी घी बनाने की सामग्री भी जब्त की गई है, वहीं घी का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS