राजगढ़ में भी हो सकेगा ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज, एडीएम बोले- जल्द आएगी सिटी स्कैन की मशीन

राजगढ़ में भी हो सकेगा ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज, एडीएम बोले- जल्द आएगी सिटी स्कैन की मशीन
X
राजगढ़ जिले के मरीजों को भी स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में इंदौर और भोपाल जाना पड़ रहा है। ऐसे में एडीएम कमल नागर का कहना है कि 7 से 8 हफ्ते के अंदर राजगढ़ में सीटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी, जिससे पेशेंट को इलाज के लिए इंदौर-भोपाल नहीं जाना पड़ेगा। पढ़िए पूरी खबर-

राजगढ़। कोरोना वायरस के बाद ब्लैक फंगस का कहर बढ़ता जा रहा है। ब्लैक फंगस का इलाज कराने के लिए भी मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजगढ़ जिले के मरीजों को भी स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में इंदौर और भोपाल जाना पड़ रहा है। ऐसे में एडीएम कमल नागर का कहना है कि 7 से 8 हफ्ते के अंदर राजगढ़ में सीटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी, जिससे पेशेंट को इलाज के लिए इंदौर-भोपाल नहीं जाना पड़ेगा।

बता दें राजगढ़ जिले पर भी कोरोना वायरस का क़हर टूटा, जिसकी वजह से अब तक कोरोना से 115 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। राजगढ़ जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाएं भी अस्त-व्यस्त हो गई थी। ऐसे में एडीएम कमल नागर ने मोर्चा संभाला।

राजगढ़ एडीएम बताते हैं राजगढ़ में अब कोरोना वायरस काफी काबू में आ गया है, तीसरी लहर की भी तैयारी की जा रही है। वहीं एडीएम ने बताया लंबे वक्त से सीटी स्कैन के लिए इंदौर और भोपाल की ओर भटकने वाले को अब राजगढ़ जिले में ही सीटी स्कैन होने से मिलेगी। ब्लैक फंगस के इलाज के लिए भी मरीजों को इंदौर और भोपाल नहीं जाना पड़ेगा 3 से 4 दिन के भीतर राजगढ़ जिला चिकित्सालय में ही अब ब्लैक फंगस का उपचार हो सकेगा।

इसके अलावा कोरोना से मरने वालों के परिजनों को जल्दी डेथ सर्टिफिकेट सौंपा जाएंगे, जिससे सरकार से मिलने वाली सहायता राशि परिजनों को मिल सके।

Tags

Next Story