ब्लड बैंक की महिला अधिकारी डॉ ख़दीजा शेख़ की कोरोना से मौत

इंदौर. शासकीय जिला अस्पताल के ब्लड बैंक अधिकारी डाॅ. खदीजा शेख की उपचार के दाैरान इंदाैर के भंडारी अस्पताल में माैत हाे गई. डाॅ. शेख के गर्भवती हाेने पर उन्होंने अस्पताल से मैटरनिटी अवकाश ले लिया था. 7 माह के गर्भ के दाैरान वह काेराेना पाॅजिटिव हाे गईं, जिन्हें उपचार के लिए इंदाैर ले जाया गया था.
ब्लड बैंक अधिकारी बने उन्हें 2 साल ही हुए थे. वे देवास के करीम कृपा वाले जमील शेख की पुत्री थीं, जिनका विवाह एक साल पहले ही हुआ था. परिजनाें के अनुसार इंदाैर अस्पताल में भर्ती के दाैरान डाॅक्टराें ने कहा संक्रमण से मां व बेटी दाेनाें काे बचाने के लिए ऑपरेशन करना पड़ेगा, क्योंकि डाॅ. शेख काे सांस लेने में परेशानी हाे रही थी.
डाॅक्टराें के कहने पर 7 माह में ही ऑपरेशन किया और एक बच्ची का जन्म हुआ. बच्ची काे एसएनसीयू में रखा है, जाे स्वस्थ्य है. ऑपरेशन के बाद डाॅ. शेख एक ही बार हाेश में आईं थीं, उसके बाद से काेमा में चली गईं. 1 सप्ताह तक कोमा में रहने के बाद शनिवार काे उनका निधन हाे गया, जिन्हें काेराेना प्राेटाेकाॅल के तहत इंदाैर के खजराना में स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS