2 साल के बच्चे को चढ़ा दिया गलत ग्रुप का ब्लड, CMHO ने अस्पताल प्रबंधक से मांगा जवाब

2 साल के बच्चे को चढ़ा दिया गलत ग्रुप का ब्लड, CMHO ने अस्पताल प्रबंधक से मांगा जवाब
X
बच्चे को गलत ब्लड ग्रुप का ब्लड चढ़ाने से मासूम की जान पर बन आई। अस्पताल का स्टाफ मासूम का 10 दिन तक कोरोना का इलाज भी करता रहा। पढ़िए पूरी खबर-

ग्वालियर। जिले के एक निजी नर्सिंग होम में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। दरअसल 2 साल के मासूम बच्चे को गलत ब्लड ग्रुप का ब्लड चढ़ाने पर उसकी जान पर बन आई। अस्पताल का स्टाफ मासूम का 10 दिन तक कोरोना का इलाज भी करता रहा। जब परिजनों को गलत ब्लड चढ़ाने की जानकारी लगी तो पूरे मामले की शिकायत सीएचएमओ से की गई है। इसके बाद मामले की जांच की बात कही जा रही है।

मामला ग्वालियर के मंगल नर्सिंग होम का है, जहां कैलारस के रहने वाले हरिओम शर्मा ने अपने 2 साल के बेटे को पीलिया की शिकायत के चलते भर्ती कराया था, जिसके बाद अस्पताल में बच्चें को ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव की कमी बताते हुए सात दिन तक एबी पॉजिटिव गलत ब्लड चढ़ाया गया, जिससे बच्चे की हालत लगातार बिगड़ने लगी। इसके बाद डॉक्टर ने बच्चे को कोरोना बताते हुए इलाज भी शुरू कर दिया, जबकि बच्चे की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव थी।

बच्चे के परिजन भी हैरान थे कि लगातर इलाज के बाद हालत में सुधार क्यों नहीं हो रहा है, जबकि मासूम की हालत लगातार बिगड़ रही थी। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब डॉक्टरों में परिजन से 1 यूनिट एबी पॉजिटिव ब्लड मंगाया। तब परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने दूसरी लैब से बच्चे का ब्लड ग्रुप टेस्ट कराया तो रिपोर्ट में ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव बताया गया, जिसके बाद नर्सिंग होम प्रबंधन सकते में आ गया। इसके बाद बच्चे को सही ग्रुप का ब्लड चढ़ाया गया, और बच्चे की जान बच सकी।

इस संबंध में परिजनों ने मामले की शिकायत सीएमएचओ मनीष शर्मा की है। सीएमएचओ मनीष शर्मा ने शिकायती आवेदन लेकर 7 दिन के अंदर अस्पताल प्रबंधक से जवाब मांगा है।

Tags

Next Story