MP Crime : कमरे में लहूलुहान मिली वृद्ध की लाश, नहीं हो सका आरोपी का पर्दाफाश

MP Crime : कमरे में लहूलुहान मिली वृद्ध की लाश, नहीं हो सका आरोपी का पर्दाफाश
X
दतिया से भी एक हत्या का मामला सामने आया है लेकिन इसमें किसी जवान या तंदुरुस्त व्यक्ति को नहीं बल्कि एक वृद्ध को मौत के घाट उतारा गया है।

दतिया। प्रदेश में लगातार आपराधिक तत्वों की बढ़त देखी जा रही है। कही जुआ खेलने में कही आपसी मतभेद तो कही पड़ोसियों के बीच और चोरी के लिए भी हत्याएं की जा रही हैं। इसी बीच दतिया से भी एक हत्या का मामला सामने आया है लेकिन इसमें किसी जवान या तंदुरुस्त व्यक्ति को नहीं बल्कि एक वृद्ध को मौत के घाट उतारा गया है। फिलहाल पुलिस के इसके पीछे का कराण पता नहीं लग पाया है। लेकिन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तहकीकात जारी कर दी है।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हनुमान गढ़ी गौ शाला में एक वृद्ध का धारदार हथियार से गला काट दिया गया है। बताया जा रहा है कि वृद्ध का नाम गोविन्द दास है जो 65 वर्ष का था। अज्ञात कारणों से किसी ने वृद्ध को मौत के घाट उतारा है। गौशाला में वृद्ध की लाश देखे जाने पर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब लाश को देखा तो पाया कि उसका गला किसी धारदार हथियार से काट दिया गया था। जिससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस हत्या के सुराग जुटाने में लगी हुई है।

Tags

Next Story