नौ नवंबर से मतदान केंद्रों पर बठेंगे बीएलओ, जुड़वा सकेंगे वोटर लिस्ट में नाम

सुबह 10 से शाम छह बजे तक रहेंगे मौजूद
भोपाल। एक जनवरी 22 को 18 साल उम्र पूरी करने वाले मतदाता, नया नाम जुड़वाना, मृतकों के नाम कटवाना, पता बदलावाना, विधानसभा चेंज कराना सहित वोटर कार्ड से जुड़े सभी कामों के लिए 9 नवंबर से सभी 2013 मतदान केंद्रों पर बीएलओ मौजूद रहेंगे। मतदाता सुबह 10 से शाम 6 बजे तक इन मतदान केंद्रों पर पहुंचकर दस्तावेज पेश कर सकते हं। जहां बीएलओ मौके पर ही आॅनलाइन फीडिंग कर कार्रवाई शुरु करेंगे। जिसके बाद स्पीड पोस्ट से मतदाताओं को घर बठे वोटर कार्ड मिल जाएंगे। नाम करेक्शन सहित नाम कटवाने का काम भी इन दिनों में किया जाएगा। यह अभियान 8 दिसंबर तक जारी रहेगा।
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि 18-19 वर्ष के मतदाताओं के नाम जोड़ने के अभियान के साथ अन्य लोग भी मतदाता कार्ड में संशोधन करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि 18 से 19 साल के मतदाताओं का नाम जोड़ने के कार्य की समीक्षा में पता चला है कि अभी इस उम्र के युवा मतदाताओं के सौ फीसदी नाम नहीं जुड़े हैं। रजिस्ट्रार जनरल आफ इंडिया के आकड़ों के अनुसार प्रदेश में 18-19 आयु वर्ग के युवाओं का प्रतिशत जनसंख्या का 2.6 प्रतिशत होता है। लेकिन इनकी तादाद वोटर लिस्ट में कम है। जिसको देखते हुए इस अभियान को शामिल किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS