कथित पत्रकार पर BMO ने लगाया ब्लैकमेलिंग और गाली-गलौज का आरोप, FIR दर्ज

राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ में कथित पत्रकार माखन विजयवर्गीय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचोर के BMO सहित स्टाफ ने ब्लैकमेलिंग, टीकाकरण बाधित करने सहित जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगाया है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग लेकर स्वास्थ्य अमला लामबंद होकर हड़ताल पर चला गया था। देर शाम के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
थाने में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि 13 जून को माखन विजयवर्गीय वैक्सीनेशन केंद्र पर आये और वेरिफिकेशन प्रमाण पत्र मंगा और उपलब्ध नहीं कराने पर BMO डॉ. पच्चीसीया के साथ दुर्व्यवहार और गाली-गलौज की। इसके अलावा केन्द्र पर टीकाकरण में बाधा उत्पन्न किया।
डॉ. पच्चीसीया ने बताया कि माखन विजयवर्गीय द्वारा दो माह पहले भी कुछ अनैतिक व शासन-प्रशासन से धोखा करने की नियत से दस्तावेज पर अस्पताल के सील और हस्ताक्षर मांगा गया था। उनका कहना है कि इनके खिलाफ 376 जैसे अपराधिक प्रकरण रहा है।
कथित पत्रकार माखन विजयवर्गीय पर थाना पचोर में 294, 186,353,506,ipc (3)1 एसटी एससी एक्ट व ¾ मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। फिलहाल आरोपी फरार है।
इस मामले में पचोर थाना प्रभारी डी पी लोहिया ने बताया कि- उक्त मामले में कार्यवाही करते हुए विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS