Board Exam : 5वीं और 8वीं की पुन: परीक्षा 22 जून से, संकुल स्तर पर बनेंगे केंद्र

भोपाल। प्रदेश भर के सरकारी व निजी स्कूलों के 5वीं व 8वीं की बोर्ड परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थियों की पुन: परीक्षा 22 से 28 जून तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए संकुल स्तर पर 3058 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें करीब 4 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। राज्य शिक्षा केंद्र ने फेल हुए विद्यार्थियों के लिए दोबारा परीक्षा कराने की समय-सारिणी जारी कर दी है। परीक्षा का समय सुबह 9 से 11.30 बजे तक रहेगा। दिशा-निर्देश शिक्षा पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं। विद्यार्थी 15 जून तक प्रवेश पत्र निकाल सकते हैं।
कुछ केंद्रों पर 20 से कम विद्यार्थी
किसी भी परीक्षा केंद्र पर 200 से अधिक विद्यार्थी शामिल नहीं होंगे। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की अधिक संख्या होने पर परीक्षा संबंधी अन्य व्यवस्थाएं करने में कठिनाई होगी। इस कारण वहीं कुछ केंद्रों पर 20 से कम विद्यार्थी हैं। उन्हें पास के केंद्र पर मर्ज किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों तक विद्यार्थिंयों को ले जाने का दायित्व संबंधित स्कूलों का रहेगा।
विद्यार्थी 15 जून तक निकाल सकते हैं प्रवेश पत्र
फेल होने पर उसी कक्षा में जाना होगा
स्पष्ट किया गया है कि पुन: परीक्षा में कोई भी विद्यार्थी फेल हो जाता है तो उसे अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा, बल्कि वह पिछली कक्षा में ही रहेगा। पास होने के लिए विद्यार्थियों को हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाना आवश्यक होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS