महिला दिवस पर मंडल की अनौखी पहल,यात्री ट्रेन की कमान सौंपी महिला पायलटों के हाथ

महिला दिवस पर मंडल की अनौखी पहल,यात्री ट्रेन की कमान सौंपी महिला पायलटों के हाथ
X
भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस की पायलेट बनी महिलाएं, हरी झंडी भी महिला अफसर ने ही दिखाई

भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मंगलवार को भोपाल स्टेशन से महिला रेल कर्मियों को भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस का पायलेट बनाया गया। महिला रेल कर्मियों ने 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस का भोपाल से बीना के बीच ट्रेन का संचालन किया। महिला ट्रेन मैनेजर वंदना चतुवेर्दी ने हरी झंडी दिखाकर गाड़ी के रवाना किया। लोको पायलट कुमारी नूतन एवं सहायक लोको पायलट सुनैना चरपे ने ट्रेन को चलाया। टिकट चैकिंग में गीता गुसारी एवं रीता यादव ने की।

डीआरएम ने किया सम्मान


मण्डल की इस अनूठी पहल से रेल संचालन की पूरी कमान महिला कर्मियों के हाथ में होने से उन्होंने अपने को गौराविंत महसूस किया। ट्रेन में यात्रा कर रहीं महिला यात्रियों ने महिला सशक्तिकरण के लिए भोपाल रेल मंडल की इस सार्थक पहल को सराहनीय कदम बताया और भविष्य में भी इस प्रकार के प्रयासों को जारी रखने का आग्रह किया। महिला रेल कर्मियों के कमान में चलने वाली इस ट्रेन का स्वागत विदिशा, गंजबासौदा और बीना स्टेशन पर किया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डीआरएम कार्यालय में महिला सेमीनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय ने सभी महिला कर्मियों को महिला दिवस की बधाई देते हुए अपने कार्य को कुशलतापूर्वक पूरा करने के लिए शुभकामनाएं दीं। स्टेशन पर कार्यरत महिला रेल कर्मियों का सम्मान किया। उन्होंने कर्तव्य एवं निष्ठापूर्वक किये जा रहे कार्यों की तारीफ करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। डीआरएम ने महिला रेल कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग अपने पारिवारिक एवं सामाजिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ कोरोना काल की कठिन परिस्थिति में निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए रेलवे एवं राष्ट्र की प्रगति में योगदान दे रही हैं, इसके लिए हम आप का अभिनंदन करते हैं, आभार व्यक्त करते हैं। पीआरओ सुबेदार ने बताया कि इस अवसर पर बुकिंग क्लर्क, टिकट कलेक्टर, सहायक स्टेशन मास्टर, पूछताछ सह आरक्षण लिपिक, वेटिंग रूम अटेंडेंट आदि महिला रेल कर्मी उपस्थित थीं।

Tags

Next Story