नर्मदा में डूबी नाव, 9 लोगों को किया रेस्क्यू, दो अब भी लापता

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन में बड़वाह स्थित नावघाटखेड़ी में नर्मदा नदी में नाव डूब गई। बताया जा रहा है कि नाव पर 11 लोग सवार थे, जिसमें से 9 को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला। वहीं दो अभी भी लापता है। सभी सवार अलग-अलग जगहों से थे। नर्मदा जी को चुनरी चढ़ाने नाव से मोटक्का से नावघाटखेड़ी की ओर आ रहे थे। इस दौरान पिलर से नाव टकराने के बाद पलटी। सूचना मिलने पर खरगोन एसपी घटनास्थल पर पहुंचे।
जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर बड़वाह के नावघाट खेड़ी के दूसरे छोर पर नर्मदा नदी के दूसरे छोर पर मोटक्काघाट से अलग-अलग स्थानों के श्रद्धालु नर्मदा जी को चुनरी चढ़ाने नाव पर सवार हुए और बड़वाह की ओर आगे बढ़े। नर्मदा पुल के 12वें पिलर से नाव टकराने के कारण संतुलन बिगड़ा और नाव देखते ही देखते नर्मदा नदी में समा गई।
मछुआरों ने और गोताखोरों ने जैसे ही नाव पलटते देखा तत्काल पुलिस को सूचना देकर सर्चिंग शुरू कर दी। पुलिस और गोताखोरों की मदद से नाव पर सवार 11 लोगों में से 8 को सुरक्षित निकाल लिया गया। 9 को सुरक्षित निकाल लिया गया। इनमें से दो मिसिंग है, जिनकी सर्चिंग जारी है। घटना की सूचना मिलते ही खरगोन जिले के बड़वाह पुलिस, ओमकारेश्वर थाने और मोटक्का थाने की पुलिस सर्चिंग में जुड़ गई। सभी की मदद से 9 को सुरक्षित निकाल लिया गया। खरगोन एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान को जैसे ही सूचना मिली, वे भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS