Chindwada News: कुएं में मिला मादा शावक का शव! 2 महीने से थी मूवमेंट, वन विभाग ने कुएं से निकाला शव

Chindwada News: कुएं में मिला मादा शावक का शव! 2 महीने से थी मूवमेंट, वन विभाग ने कुएं से निकाला शव
X
यह बाघ का शावक दो दिन पहले इस क्षेत्र में आया था तथा किसी शिकार के चक्कर में भागते भागते कुएं में जा गिरा, बाघ की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई इसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग हैं इकट्ठे हो गए थे

Chindwada News: छिंदवाड़ा। बफर जोन से लगे ग्राम सिंगोड़ी में एक किसान के खेत में बाघ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। दरअसल बॉडी में रहने वाले शिशुपाल रघुवंशी के खेत में एक कुआं है जिसमें आज सुबह मृत अवस्था में बाघ मिला इसके बाद सनसनी फैल गई, तत्काल उन्होंने इसकी जानकारी वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग का टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद बाघ के शव को कुएं से बाहर निकाला तथा उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आपको बता दे कि पिछले लंबे समय से इस क्षेत्र में बाकी मूवमेंट बनी हुई थी चार दिन पहले ही बाघ ने एक बछड़े को अपना शिकार बनाया था, बावजूद इसके वन विभाग बाघ की लोकेशन ट्रेस नहीं कर पाया और यहां एक बड़ी अनहोनी हो गई। फिलहाल बाघ कुएं में कैसे गिरा इसकी जांच जारी है।

2 दिन पुराना लग रहा शव

दरअसल बाग का शब्द दो दिन पुराना लग रहा है ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि यह बाघ का शावक दो दिन पहले इस क्षेत्र में आया था तथा किसी शिकार के चक्कर में भागते भागते कुएं में जा गिरा, बाघ की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई इसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग हैं इकट्ठे हो गए थेवहीं पुलिस और वन विभाग की टीम को लोगों को हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Tags

Next Story