पेड़ से लटकी मिली प्रेमी जोड़े की लाश, तफ्तीश में जुटी पुलिस

पेड़ से लटकी मिली प्रेमी जोड़े की लाश, तफ्तीश में जुटी पुलिस
X
मृतक युवक के पास से मोबाइल और आधार कार्ड मिला, लड़की के शव को उतार कर शिनाख्त की जा रही है। पढ़िए पूरी खबर-

झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ में प्रेमी जोड़े की लाश पेड़ से लटकी मिली है। बताया जा रहा है कि प्रेमी जोड़े ने ख़ुदकुशी की है। पेड़ पर दो लोगों की लाश लटकी देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।

मामला थांदला थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेमलपाड़ा काली रुंडी ग्राम का है, जहां प्रेमी जोड़े की लाश आम के पेड़ से लटकी मिली है। म्रतक का नाम नीलेश बारिया उम्र 22 वर्ष ग्राम अबलोड जिला दाहोद गुजरात बताया जा रहा है। वहीं लड़की के शव को उतार कर शिनाख्त की जा रही है। गांव वालों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर थांदला पुलिस टीम और फॉरेंसिक टीम के डॉ. मुजाल्दा मौजूद हैं। मृतक युवक के पास से मोबाइल और आधार कार्ड मिला है।

Tags

Next Story