Sagar accident : बोलेरो ने आपे को ठोका, दो की मौत दो घायल

सागर। जिले के खुरई मार्ग पर एक भीषण हादसे की खबर आ रही है। इसमें एक बोलेरो ने खड़े हुओ पिकअप आपे को पीछे से टक्कर मारी है। इस भीषण टक्कर में पिकअप आपे बुरी तरह पलट गया। जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही आपो में बैठे तीन लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए जिनमें से एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दो की स्थिति गंभीर है इलाज जारी है।
जामकारी के मुताबिक जिसे के खुरई मार्ग पर बनहट गांव में तड़के एक भीषण हादसा हुआ है। जिसमें बोलेरो एक खड़े हुए पिकअप आपे में जा घुसी है। बताया जडा रहा है कि कोलुवा गांव से किसान आपे वाहन मे सब्जी भरकर बेचने के लिए खुरई मंडी जा रहे थे, जो कुछ देर के लिए बनहट गांव में खड़े हुए। तभी सागर की ओर से आ रही बोलेरो वाहन ने पीछे से पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। इस टक्कर से पिकअप पलट गई और पिकअप वाहन में बैठे भरत लोधी की आपे वाहन के नीचे दबकर मौक़े पर ही मौत हो गई। साथ ही माखन पटेल, लखन पटेल और गया प्रसाद पटेल बुरी तरह जख्मी हो गए। जानकारी मिलते ही तुरंत 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची जिसके द्वारा घायलों को खुरई सिविल अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान माखन पटेल की भी मौत हो गई। वहीं घायल लखन पटेल और गया प्रसाद पटेल का इलाज जारी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतकों का पेस्टमार्टम कराया है। मामले की जांच जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS