बूथ विस्तारक योजना पूरे देश की भाजपा के लिए मॉडल : मुरलीधर राव

बूथ विस्तारक योजना पूरे देश की भाजपा के लिए मॉडल : मुरलीधर राव
X
प्रदेश के 65 हजार बूथों पर 20 हजार से अधिक कार्यकतार्ओं ने 100 घंटे देकर संगठन का सुदृढ़ीकरण और कार्यविस्तार किया। जो कि किसी दल के लिए राजनीतिक दृष्टि से बड़ी सफलता है। बूथ को मजबूत करने ...

भोपाल। मुख्यमंत्री ( Chief Minister ) और प्रदेश अध्यक्ष ( State President ) से लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि के साथ बूथ स्तर के कार्यकतार्ओं ने बूथ विस्तारक योजना ( booth expansion plan ) में एक विस्तारक के रूप में समय देकर इसे सफल बनाया है। प्रदेश के 65 हजार बूथों पर 20 हजार से अधिक कार्यकतार्ओं ने 100 घंटे ( 100 Hours) देकर संगठन का सुदृढ़ीकरण और कार्यविस्तार किया। जो कि किसी दल ( party ) के लिए राजनीतिक दृष्टि से बड़ी सफलता है। बूथ को मजबूत करने का यह सफल अभियान पूरे देश की भारतीय जनता पार्टी के लिए एक मॉडल बना है। यह बात भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ( Murlidhar Rao ) ने भोपाल ( Bhopal ) जिले के मिसरोद मंडल के बूथ क्रमांक 358 में बूथ समिति के सदस्यों की समीक्षा बैठक में कही।

बैठक में पार्टी के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला, जिला मंत्री भीकम सिंह बघेल एवं बूथ अध्यक्ष सौरभ दीक्षित मंचासीन थे। मुरलीधर राव ने बूथ समिति सदस्यों से चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी समय समय पर विस्तारक योजना चलाती है लेकिन इस बार की विस्तारक योजना में पिछली योजनाओं से भी ज्यादा उत्साह देखने को मिला। उन्होंने अपने अनुभव सुनाते हुए कहा कि अभियान के अंतर्गत प्रदेश के कई जिलों में मेरा प्रवास हुआ। इस दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकतार्ओं के साथ समीक्षा करने और उनके अनुभव जानने का मौका मिला। इस अभियान को लेकर प्रदेश के 65 हजार बूथों पर कार्यकतार्ओं में बूथों के भौतिक सत्यापन से लेकर बूथ को डिजिटल बनाने में गजब का उत्साह रहा। कोविड के इस दौर में यह अभियान कार्यकतार्ओं ने हर बूथ तक पहुंचाया यही हमारी सफलता है।

कमलपुष्प अभियान में कार्यकतार्ओं का किया सम्मान -

राव ने बूथ विस्तारक योजना के तहत मंडीदीप के वार्ड नं. 21 के बूथ क्रमांक 63 पर पहुंचकर कार्यकतार्ओं को मार्गदर्शन दिया। कमल पुष्प अभियान के तहत जनसंघ कार्यकर्ता लक्ष्मीनारायण सेन के निवास पहुंचकर उनका सम्मान किया। राजेन्द्र कमलचन्द्र चिकलोदे के निवास पहुंचकर भोजन किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी अलकेश आर्य, वरिष्ठ नेता जयप्रकाश शर्मा, नरेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।

कटनी के माधव नगर मंडल के बूथ में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष -

कटनी प्रवास के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तथा क्षेत्रीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा माधवनगर मंडल के बूथ क्रमांक 223 में पहुंचे। इस दौरान बूथ समिति सदस्यों तथा कार्यकतार्ओं को संबोधित करते शर्मा ने कहा कि बूथ विस्तार योजना का उद्देश्य हर बूथ को भाजपा का बूथ बनाना है। इस योजना को हमें पूरे मनोयोग से पूर्ण करना है। यह हमारी संगठन शक्ति का विस्तार करेगा।

सांसद सुविधा केंद्र का किया शुभारंभ -

प्रदेश अध्यक्ष व सांसद शर्मा ने बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर कटनी की पीडब्लूडी कॉलोनी में स्थित सांसद सुविधा केंद्र सह निवास का मंत्रोच्चार और पूजन के साथ शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच संवादहीनता नहीं होनी चाहिये। इसके लिए आवश्यक है कि एक ऐसा सुलभ स्थान हो, जहां से जनता अपने जनप्रतिनिधियों तक अपनी बात पहुंचा सके। इसी उद्देश्य से कटनी में सांसद सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है।

Tags

Next Story