MP Suicide Case : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, नाबालिग बच्चियों ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

MP Suicide Case : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, नाबालिग बच्चियों ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
X
मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के शाजापुर जिले (sajapur) के कालापीपल (kalapipal) रेलवे स्टेशन (railway station) से करीब 1 किलोमीटर ट्रेन (train) की चपेट में आने से युवक की मौत। मृतक नाम लखन सिंह पुत्र नारायण सिंह उम्र 19 साल निवासी हाजीपुर बताया जा रहा है। वहीं धार जिले एक गांव छोटा उमरिया में 2 नाबालिग बहनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के शाजापुर जिले (sajapur) के कालापीपल (kalapipal) रेलवे स्टेशन (railway station) से करीब 1 किलोमीटर ट्रेन (train) की चपेट में आने से युवक की मौत। मृतक नाम लखन सिंह पुत्र नारायण सिंह उम्र 19 साल निवासी हाजीपुर बताया जा रहा है। कालापीपल रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूर मिला युवक का शव पुलिस मर्ग कायम कर स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र कालापीपल लाया गया। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि युवक किसी दुर्घटना का शिकार हुआ है या फिर युवक खुद ही ट्रेन के सामने आ गया था।

वहीं धार जिले एक गांव छोटा उमरिया में 2 नाबालिग बहनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामले में बताया जा रहा है कि 2 दोनों बहने अपने पडोसी की एक और नाबालिग के साथ अपने घर से खुदाई की मिट्टी लेने निकली थी। गांव से दूर निकलने के बाद बहनों ने तीसरी लड़की से बहाना बनाते हुए कुछ देर में आने की बात कही।

पुलिस को दी गई सूचना

प्रत्याक्षदर्शी लड़की द्वारा बताया गया कि देर तक जब दोनों बहनें नहीं आई तो लड़की उन्हें ढंढने के लिए ईधर उधर खोजी और तब उसने देखा कुछ दूर पेड़ पर उन बहनों ने फांसी फंदा लगाकर लटक गई हैं। तब लड़की ने घबरा कर शोर मचाया। शोर सुनकर गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और बच्चियों को उतारने का प्रयास किया गया। घटना की सूचना बच्चियों के परिजनों और पुलिस को दी। बच्चियों को जब पेड से उतारा गया तब तक उनकी मौत हा चुकी थी।

मिली रही जानकारी के अनुसार मृतक बच्चियों के नाम शिवानी उम्र 14 साल, प्रमिला जिसकी उम्र 15 साल की थी। घटना स्थल पर मौजूद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए दोनों शवों को जिला अस्पताल भेज दिया। नाबालिग बच्चियेां ने यह कठोर कदम क्यों उठाया इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। नाबालिग बच्चियों के अचानक आत्महत्या की घटना से उनके परिजन और पास के ग्रामीण आश्चर्य कर रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ था कि इन मासूमों को इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा।

Tags

Next Story