MP Breaking : अभिनव शर्मा बने टॉपर, यहां देखिए पूरी लिस्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कुछ ही देर पहले दसवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस परिणाम में भिंड के छात्र अभिनव शर्मा ने टॉप किया है। मेरिट सूची के पहले 15 स्टूडेंट्स ने सौ फीसदी अंक हासिल किए हैं।
एमपी बोर्ड 10वीं के नतीजों में इस बार भी लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
इस वर्ष नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिये प्रदेश में कुल 3936 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाएं आयोजित की गई थी
10वीं में कुल 15 छात्रों ने टॉप किया है।
इनमें अभिनव शर्मा, लक्षदीप धाकड़, प्रियांश रघुवंशी, पवन भार्गव, चतुर कुमार, हरिओम पाटीदार, राजनंदिनी सक्सेना, सिद्धार्थ नाथ शेखावत, हर्ष प्रताप सिंह, कविता लोधी, मुस्कान मालवीय, देवांशी रघुवंशी, कर्णिका मिश्रा, प्रशांत विश्वकर्मा, वेदिका विश्वकर्मा हैं। इन सभी ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 893336 परीक्षार्थी तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में 204110 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। 360 मेरिट लिस्ट में आए हैं।
42390 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 215162 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 2922 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
कुल 560474 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं जिनका परीक्षाफल 62.84% रहा है।
1444 छात्रों के परीक्षा फल अंको की पुष्टि न हो पाने के कारण बाद में घोषित होंगे।
अन्य राज्य/मण्डल के जिन छात्रों द्वारा पात्रता दस्तावेज मण्डल को प्रस्तुत नहीं किए गये है, उनके परीक्षा परिणाम भी रोके गये है, जो 01 माह के भीतर पात्रता दस्तावेज प्रस्तुत करने पर परीक्षण उपरान्त घोषित किए जाएंगे।
भोपाल की रीमा विद्या मंदिर सेमरा कलां की छात्रा कर्णिका मिश्रा ने टॉप किया है। छात्रा ने 100% अंक हासिल किया है। छात्रा के पिता ड्राइवर थे और उनके 5 साल पहले मृत्यु हो चुकी है। वह अपनी नानी के यहां रह कर पढ़ाई करती है और अब पीसीएम लेकर आगे की पढ़ाई करेगी।
एमपीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं मार्च में आयोजित की गईं और स्थगित परीक्षाओं को कोविड 19 को नियंत्रित करने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में रद्द करना पड़ा। रद्द परीक्षाओं का आंतरिक मूल्यांकन के औसत अंक लेकर अंक आवंटित किए जाएंगे। इस साल एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2020 के लिए 10 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे। पिछले साल एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा कुल 8,66,725 छात्रों ने दी थी। साल 2019 में एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट का कुल पास प्रतिशत 61.32 प्रतिशत था।
यहां देखिए पूरी लिस्ट-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS