BREAKING : कांग्रेस का एक और विधायक कोरोना संक्रमित, चार अंत्येष्टि में हुए थे शामिल

BREAKING : कांग्रेस का एक और विधायक कोरोना संक्रमित, चार अंत्येष्टि में हुए थे शामिल
X
जानकारी के मुताबिक विधायक विनय सक्सेना चार दिन पहले ग्वालियर से लौटे थे। पढ़िए पूरी खबर-

जबलपुर। मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर हालात खौफनाक और बेकाबू होते जा रहे हैं। प्रदेश के कई इलाके कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुके हैं वहीं प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा होते जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत दिग्गज नेता वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वहीं अब कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

बताया जा रहा है कि रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विधायक घर पर आईसोलेट हो गये हैं। बता दें विनय सक्सेना जबलपुर की उत्तर-मध्य विधानसभा से विधायक हैं। जानकारी के मुताबिक विधायक सक्सेना चार दिन पहले ग्वालियर से लौटे थे। ग्वालियर से आने के बाद चार अंत्येष्टि में भी शामिल हुये थे। इसके बाद उन्होंने मंगलवार की शाम को स्वास्थ्य खराब होने पर रैपिड टेस्ट कराया था। विनय सक्सेना की आरटीपीसीआर में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

बता दें अब तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, रामखेलावन पटेल, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधायक कुणाल चौधरी, विधायक प्रवीण पाठक, मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा (संक्रमित होने के समय विधायक और अब मंत्री), विधायक दिव्यराज सिंह, विधायक नीना वर्मा, विधायक राकेश गिरी, विधायक ठाकुर दास नागवंशी, विधायक एवं पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू, बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, बीजेपी संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

मध्यप्रदेश में अब तक 29 हजार 216 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 830 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 20 हजार 343 लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं, जिनको अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

उधर, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 15 लाख 31 हजार 668 से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 34 हजार 193 लोग दम तोड़ चुके हैं। इसके साथ ही 9 लाख 88 हजार 29 लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं, जिनको अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

Tags

Next Story