Breaking : जिला अस्पताल में मारपीट, मरीजों के बीच दहशत का माहौल

बैतूल। बैतूल के जिला अस्पताल (District Hospital) में भर्ती मरीजों के बीच आज अचानक दहशत की स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब 2 मरीजों के बीच आपस में मारपीट शुरू हो गयी। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। इसी बीच अस्पताल चौकी पर पदस्थ पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
दरअसल अस्पताल में भर्ती एक मरीज मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है, जिसने आज सुबह अचानक एक युवा मरीज को पीटना शुरू कर दिया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ लग गयी। विक्षिप्त मरीज का कहना था कि युवा मरीज अस्पताल परिसर में गंदगी फैलाता है।
पुलिस का कहना है कि विक्षिप्त मरीज अक्सर अस्पताल में आकर भर्ती हो जाता है। उसे अब तुरंत बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, पर सवाल यह उठ रहा है कि अस्पताल परिसर में जहां शांति का माहौल होना चाहिए, वहां इस तरह का हंगामा भर्ती मरीजों के लिए ठीक नही है। इस मामले को प्रबंधन की लापरवाही का परिणाम भी कहा जा रहा है।
गौरतलब है, कि इसके पहले भी अस्पतालों में मारपीट, हंगामें और तनातनी की घटनाएं सामने आती रही हैं। अस्पताल प्रबंधन और पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद इस तरह की घटनाएं साबित करती हैं, कि पुलिस और प्रबंधन दोनों का वातावरण पर नियंत्रण नहीं है। दोनों को आपस में बेहतर तालमेल के साथ उपचार की व्यवस्था और अस्पताल के वातावरण को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS