पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के खिलाफ FIR, गर्लफ्रेंड को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

भोपाल। पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के घर महिला की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उमंग सिंघार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। पूर्व मंत्री उमंग सिंघार पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है। सुसाइड नोट, महिला के बेटे और नौकर के बयानों के आधार पर धारा 306 के तहत मामला दर्ज हुआ है। महिला के बेटे और नौकरों ने माना है कि सिंघार और महिला के बीच नोक-झोक होती थी।
शाहपुरा थाने में उमंग सिंघार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट में भी महिला ने ऐसी ही कुछ बातें लिखी थी। बता दें जांच के दौरान पुलिस पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के शाहपुरा स्थित घर पहुंची थी। मृतक सोनिया भारद्वाज के बेटे और माँ यहीं रुके हुए हैं। पुलिस ने घर से लैपटॉप और अन्य सामान जब्त कर लिया है। वहीं मृतिका सोनिया भारद्वाज के बेटे और माँ से एक बार फिर से पूछताछ की थी।
भाजपा उमंग सिंघार पर चौतरफा हमले कर रही है। धार के मनावर से पूर्व भाजपा विधायक रंजना बघेल ने भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। नेत्री रंजना बघेल का कहना है कि, ''कोई महिला किसी के बेडरूम में जाकर आत्महत्या करे और सुसाइड नोट में लिखे की आपका गुस्सा सहन नहीं कर सकती। यह केवल एक पत्नी ही कह सकती है। यह जाहिर है कि उस महिला के साथ अत्याचार किया गया है, उसका शोषण किया गया। वह जाना चाह रही होगी परंतु उस पर दबाव बनाया गया होगा।''
वहीं इस मामले में पूर्व मंत्री व विधायक उमंग सिंघार का कहना है कि- 'मेरी अच्छी मित्र थीं, वे शादी करना चाहते थे अगले दो महीने में उनकी शादी थी, इस घटना से वे स्तब्ध हैं। मेरी आखिरी बात परसों थी उन्होंने खाना खाया था।'
उन्होंने सरकार पर राजनीति करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मैं पुलिस को बयान दे चुका हूं। सोनिया के बेटे और उनकी मां से भी पुलिस दो-दो बार बयान ले चुकी है। सोनिया से अंतिम बार बात शनिवार को हुई थी, लेकिन तनाव जैसी बात नहीं बताई। कोई आधार नहीं है। किसी परिवार की भावनाओं से लेना-देना नहीं है। सरकार राजनीति कर रही है।
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री उमंग सिंघार का भोपाल के शाहपुरा स्थित सेक्टर बी में निजी आवास है। अंबाला निवासी उनकी महिला मित्र सोनिया भारद्वाज ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह 39 साल की थी। बताया जा रहा है कि महिला अंबाला के बलदेव नगर की रहने वाली थी। पुलिस ने उसके कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। इसमें लिखा है कि तुम गुस्से में बहुत तेज हो, अब सहन नहीं कर सकती। महिला ने घटना के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS