Breaking: करणी सेना के अध्यक्ष पर फायरिंग, साथियों के साथ जान-बचाकर भागे

Breaking: करणी सेना के अध्यक्ष पर फायरिंग, साथियों के साथ जान-बचाकर भागे
X
घटना में जैसे-तैसे करणी सेना के जिला अध्यक्ष और उनके साथी जान बचाकर गाड़ी को सीधे देपालपुर गौतमपुरा होते हुए सांवेर थाने लेकर पहुंचे और मामले की शिकायत की। पढ़िए पूरी खबर-

इंदौर। देर रात को हातोद(Hatod) में चल रहे एक विवाद में गए इंदौर के करणी सेना (Karni Sena) के जिला अध्यक्ष ऋषि राज सिंह (RishiRaj Singh) की कार पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया सिंह का आरोप है कि उन पर फायरिंग भी की गई। मामले की शिकायत रात को सांवेर थाने (Sanwer Thana) में की गई सुबह एक बार फिर करणी सेना की ओर से हातोद थाने का घेराव कर ज्ञापन दिया गया।

ऋषिराज सिंह का कहना है कि कल रात को फोन पर सूचना मिली थी कि हातोद करणी सेना के तहसील अध्यक्ष के साथ किसी का विवाद हो रहा है। उनके घर को कुछ लोगों ने घेर लिया है। इस पर वे अन्य लोगों के साथ हातोद के लिए निकले। जब ऋषिराज हातोद पहुंचे तो दोनों पक्ष थाने पर थे। कहा गया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया। इसके बाद ऋषिराज कार से वापस इंदौर के लिए रवाना हुए। इसी बीच पालिया गांव के पास करीब 100 लोगों की भीड़ ने ऋषिराज की गाड़ी को घेर लिया और पथराव कर दिया। इस दौरान हमलावरों द्वारा हवाई फायर भी किए गए।

घटना में जैसे-तैसे करणी सेना के जिला अध्यक्ष और उनके साथी जान बचाकर गाड़ी को सीधे देपालपुर गौतमपुरा होते हुए सांवेर थाने लेकर पहुंचे और मामले की शिकायत की। ऋषिराज ने हमले के पीछे राजनीतिक द्वेष (Political Clash) बताया और आरोप लगाया कि बुढ़ानिया के सरपंच उसके बेटे सहित देवास के एक थाना प्रभारी के बेटे सहितअन्य लोग हमले में शामिल थे। आज दोबारा ऋषिराज ने साथियों के साथ हातोद थाने का घेराव कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Tags

Next Story