BREAKING : आबकारी अमले पर शराब माफिया ने किया हमला, एक आरक्षक गोली लगने से घायल

BREAKING : आबकारी अमले पर शराब माफिया ने किया हमला, एक आरक्षक गोली लगने से घायल
X
मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के घर के पास आरोपी कर रहा था अवैध शराब की बिक्री। पढ़िए पूरी खबर-

ग्वालियर। लॉकडाउन के दौरान बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं। आबकारी विभाग की दबिश के दौरान शराब माफियाओं ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के घर के पास आरोपी अवैध शराब की बिक्री कर रहा था।

यह घटना ग्वालियर के कांच मिल क्षेत्र की है, जहां मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के घर के पास शराब की बिक्री की सूचना मिलने पर आबकारी विभाग की टीम दबिश देने पहुंची।

दबिश के दौरान अमले के ऊपर 8 लोगों ने घेर कर आबकारी टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान फायरिंग की भी सूचना मिल रही है। हमले में आबकारी के एक आरक्षक गोली लगने से घायल हो गया है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है।

Tags

Next Story