Breaking : विपणन संघ का अधिकारी गिरफ्तार, 1 करोड़ 44 लाख गबन के मामले में कार्रवाई

Breaking : विपणन संघ का अधिकारी गिरफ्तार, 1 करोड़ 44 लाख गबन के मामले में कार्रवाई
X
पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारी प्रेम सिंह जमरा पर IPC की धारा 409, 420 और EC एक्ट की धारा 3/7 और धारा 9 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर-

नेपानगर। मध्यप्रदेश विपणन संघ के नेपानगर स्थित वेयरहाउस के वरिष्ठ सहायक अधिकारी प्रेम सिंह जमरा को 1 करोड़ 44 लाख के ग़बन के आरोप में नेपानगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि पिछले एक सप्ताह से मध्यप्रदेश विपणन संघ के वरिष्ठ अधिकारी भोपाल से नेपानगर पहुंचे हुए थे, जहां अधिकारियों द्वारा नेपानगर स्थित गोदाम में खाद की बोरियों की गिनती की जा रही थी। गिनती होने पर लगभग 1 करोड़ 44 लाख का हिसाब अधिकारियों को नहीं मिला, जिसके बाद अधिकारियों की शिकायत पर नेपानगर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारी प्रेम सिंह जमरा पर IPC की धारा 409, 420 और EC एक्ट की धारा 3/7 और धारा 9 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। नेपानगर पुलिस द्वारा आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Tags

Next Story