Breaking : सैक्स रैकेट का खुलासा, व्हाट्सएप और वीडियो कॉल से करते थे अनैतिक कृत्य

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में महिला पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 महिलाओं सहित 3 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री, बाइक एवं मोबाइल बरामद की है। मामला जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम टेटका का है, जहां पुलिस को बीते कई दिनों से गांव में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद महिला अपराध प्रकोष्ठ प्रभारी सोनाली गुप्ता ने पुलिस टीम गठित करके छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान अनैतिक कार्य में संलिप्त 4 महिला सहित 3 पुरूषों को पुलिस ने धरदबोचा, जिनके पास से 2 बाइक, 3 मोबाइल एवं आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में पता चला है कि आरोपी इस धंधे में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते थे। वे व्हाट्सएप मैसेज, व्हाट्सएप कॉल और वीडियो कॉल के जरिए इस धंधे को खूब फैला रहे थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS