MP News : सांसे थमा देने वाला मामला, सोता रहा बुजुर्ग गुजरी ट्रेन

MP News : सांसे थमा देने वाला मामला, सोता रहा बुजुर्ग गुजरी ट्रेन
X
जिले में सांसे थाम देने वाला मामला सामने आया है। एक बुजुर्ग रेलवे ट्रेक पर सोया हुआ था और मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजर रही थी। यह मंजर देखकर सभी लोगों की आंखें फटी रह गई।

गुना। जिले में सांसे थाम देने वाला मामला सामने आया है। एक बुजुर्ग रेलवे ट्रेक पर सोया हुआ था और मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजर रही थी। यह मंजर देखकर सभी लोगों की आंखें फटी रह गई। मालगाड़ी गुजर जाने के बाद स्टेशन पुलिस ने वृद्ध को डांट भी लगाई और उसे ट्रैक से दूर किया। मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मामला गुना रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। जानकारी मिली है कि शुक्रवार को दोपहर से समय यह घटना हुई है। यहां के प्लेटफॉर्म नंबर तीन में एक बुजुर्ग पटरी पर सो रहा था। उसने अपना सिर पटरी के एंगल से सटा कर नीचे रखा हुआ था। जब वृद्ध गहरी नींद में था, तभी एक मालगाड़ी पटरी से गुजरी। मालगाड़ी रफ्तार से वृद्ध के ऊपर से गुजरी लेकिन वह टस से मस न हुआ। वृद्ध के ऊपर से गुजर रही ट्रेन को देख कर सभी लोगों की सांसे थम गई थी। सभी टकटकी लगाए वृद्ध को देखने लगे। वहीं कुछ लोगों ने इस वाकये का वीडियो भी बना लिया। ट्रेन के गुजर जाने के बाद रेलवे पुलिस ने वृद्ध को इस कृत्य के लिए वृद्ध को डांटा है। साथ ही ट्रेक से अलग भी किया गया।

Tags

Next Story