रिश्वतखोरी केस : पंचायत सचिव गिरफ्तार, 'कपिल धारा' योजना के तहत राशि जारी करने के लिए मांगी घूस

उज्जैन। लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार की शाम ग्राम खापरा के पंचायत सचिव राधेश्याम को 8,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पंचायत सचिव किसान से कपिल धारा योजना के अंतर्गत कराये गए नलकूप खनन की अनुदान राशि जारी करने के एवज में आठ रुपये की रिश्वत मांग रहा था।
बता दें आज शुक्रवार को उज्जैन जिले में लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को 5,000 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। आरोप है कि जमीन की पावती बनाने के लिए पटवारी ने रिश्वत मांगी थी। पटवारी के खिलाफ पुलिस में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। साथ में यह भी पता चला है कि पटवारी ने हाल ही में पावापुरी में नया बंगला भी बनवाया है, उसकी भी जांच की जाने की बात कही गई है।
इसके पहले मंदसौर जिले में मंदसौर जिले के सीतामऊ नगर परिषद में राजस्व निरीक्षक उदय सिंह राठौर के 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया था। सूचना के मुताबिक, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक मकान स्वीकृत करा देने के एवज में आरआई राठौर ने पीड़ित से 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। उसमें से एक किस्त 5 हजार रुपए लेते हुए राठौर को वेदांत शर्मा के नेतृत्व में पहुंची लोकायोग की टीम ने रंगेहाथों दबोच लिया था।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सरकारी गांधी मेडिकल कॉलेज में फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष को लोकायुक्त ने 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। 25 जुलाई को शिवपुरी जिले के नरवर निवासी डॉक्टर यशपाल सिंह ने लोकायुक्त को शिकायत दी थी कि वो गांधी मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग में पढ़ता है और फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. मुरली लालवानी उससे एमडी फाइनल ईयर पास करवाने के बदले डेढ़ लाख रुपये रिश्वत मांग रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया महाद्वीप में भ्रष्टाचार के मामले में भारत प्रथम स्थान पर है। एक सर्वे में पाया गया है कि भारत में रिश्वतखोरी की दर 69 प्रतिशत है। फोर्ब्स द्वारा किए गए 18 महीने लंबे सर्वे में भारत को टॉप 5 देशों में पहला स्थान दिया गया है। फोर्ब्स ने यह सर्वे मार्च, 2017 में प्रकाशित किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS