REWA NEWS: रिश्वतखोर सरपंच चढ़ा लोकायुक्त के हत्थे, 50 हजार रिश्वत लेते आरोपी गिरफ्तार

रीवा : मध्यप्रदेश में इन दिनों लोकायुक्त की धरपकड़ कार्रवाई जारी है। प्रदेश से रिश्वतखोरी को जड़ से खत्म करने के लिए लोकयुक्त की टीम का एक्शन मोड जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर लोकायुक्त ने रीवा के सरपंच को 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सरपंच ने फरियादी से NOC क्लियर करवाने के नाम पर 2.5 लाख रुपए की मांग की थी। जिसके बाद जब लोकायुक्त को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने आरोपी को सरपंच ऑफिस के बाहर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
NOC क्लियर करने के चलते मांगे थे 2.5 लाख रुपए
बता दें कि सरपंच ने फरियादी राजीव तिवारी जो कि सतना का रहने वाला है। राजीव अपनी जमीन में मिटटी डलवाकर उसे बराबर करवा रहे थे. तभी ग्राम पंचायत के पंच सुरेश साकेत ने ये कहकर काम रुकवा दिया कि सरपंच की इजाजत के बिना कोई काम नहीं हो सकता. राजीव तिवारी ने जब सरपंच से मुलाकात की तो उसने जमीन में निर्माण कार्य की अनुमति देने के लिये 4 लाख रूपए की मांग की। इस दौरान राजीव ने बताया कि उसके पास इतने रूपए नहीं है। तब जाकर सौदा 2.5 लाख रुपए में तय किया गया। जिसके बाद राजीव ने इस बता की शिकायत लोकायुक्त में कर दी।
50000 रूपए लेते सरपंच धराया
जिसके बाद लोकायुक्त ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्लान बनाया। जिसके बाद जब तय जगह पर फरियादी राशि की पहली किस्त 50000 रूपए लेकर पंचायत भवन पंहुचा तो लोकायुक्त ने आरोपी सरपंच को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान सरपंच समर्थकों द्वारा लोकायुक्त की टीम को पथराव करते हुए घेर लिया गया। लेकिन लोकायुक्त टीम के सदस्य हमले से बचते हुए किसी तरह आरोपी सरपंच को अपने साथ लेकर रीवा पहुंचे। फ़िलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS