MP Crime : भाई-भाई का रिश्ता तार-तार, छोटे ने बड़े के गले पर किया चाकू से वार

MP Crime : भाई-भाई का रिश्ता तार-तार, छोटे ने बड़े के गले पर किया चाकू से वार
X
पानी को लकेर दो भाइयों में खूनी संघर्ष हुआ है। छोटे भाई ने अपने बड़े भाई का गला काट दिया है। फिलहाल भाई अस्पताल में भर्ती बताया जा रहा है।

बैतूल। यूं तो कई जगहों पर पानी को लेकर विवाद होते ही रहते हैं। की बार महिलाओं को भी पानी को लेकर एक-दूसरे की चोटी खींचते देखा जातै है। तो वहीं पुरुषों में भी हाथापाई देखने को मिलती है। हाल ही में एक नेता का मामला भी सामने आया था जिसमें उसने अपने ही परिवार के एक सदस्य को चाकू मार दिया था। इसका कारण भी पानी को लेकर विवाद ही थी। ऐसा ही एक किस्सा आज भी देखने को मिला है। जिसमें पानी को लकेर दो भाइयों में खूनी संघर्ष हुआ है। छोटे भाई ने अपने बड़े भाई का गला काट दिया है। फिलहाल भाई अस्पताल में भर्ती बताया जा रहा है।

गले पर चाकू से वार

पट्टन थाना क्षेत्र में भाई ने भाई पर छुरे से गले पर दो बार हमला किया है। बताया जा रहा है कि दो भाइयों में सिंचाई के पानी को लेकर विवाद हुआ था। विवाद देखते ही देखते बढ़ गया। विवाद इतना बढ़ा की दोनों लोग एक दूसरे को मारने पर आमादा हो गए। इसके चलते छोटे भाई ने गुस्सा में आकर बड़े भाई के गले पर चाकू से हमला कर दिया। उसने दो बार गले पर चाकू मारा जिससे भाई जख्मी हो गया। जख्मी भाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों का कहना है कि इस मामले की शिकायत पुलिस में करने गए थए लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की है। घटना मुलताई थाना क्षेत्र में मंगोना खुर्द की बताई जा रही है।

Tags

Next Story