Dabra murder : जीजा ने साले को उतारा मौत के घाट

Dabra murder : जीजा ने साले को उतारा मौत के घाट
X
जीजा और साले की रंजिश इतनी बढ़ गई कि जाजा ने साले को मौत के घाट ही उतार दिया। बताया जा रहा है कि जीजा और दीदी ने किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।

डबरा। जिला में जीजा और साले की रंजिश का एक अलग ही किस्सा देखने को मिला है। जीजा और साले की रंजिश इतनी बढ़ गई कि जाजा ने साले को मौत के घाट ही उतार दिया। बताया जा रहा है कि जीजा और दीदी ने किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके एवज में जाजा ने अपने साले को गोली मार दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना सिटी थाना क्षेत्र के कर्रा की बताई जा रही है। कर्रा के ही रहने वाले वीरवल बघेल ने अपने साले जितेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या का कारण बहन और जीजा के बीच हुए विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल जीजा फरार है पुलिस जांच में जुटी हुआ है।

Tags

Next Story