घर पर सोते मिलने पर साढ़ूभाई की पत्थर से हमला कर हत्या

घर पर सोते मिलने पर साढ़ूभाई की पत्थर से हमला कर हत्या
X

भोपाल। गांधी नगर थाना क्षेत्र स्थित शांति नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई। उक्त मामले में शॉर्ट पीएम रिपोर्ट मिलने और पड़ताल के बाद पुलिस ने मृतक के साढ़ूभाई पर हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व में पुलिस संदिग्ध मौत को साधारण बताते हुए ब्रेन हेमरेज से मौत होने की बात कह रही थी, लेकिन शॉर्ट पीएम रिपोर्ट और परिजन के हंगामे के बाद हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि हत्या चरित्र संदेह के कारण की गई है।

थाना प्रभारी अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि खूबीलाल अहिरवार (42) बर्रई गांव, कटारा हिल्स में रहता था। वह सेटरिंग के साथ ही सिक्युरिटी गार्ड का काम करता था। उसके बेटी बारहवीं में पढ़ती है, जिसकी परीक्षाएं चल रही हैं। बुधवार को वह बेटी को परीक्षा दिलाने के लिए गांधी नगर स्थित शासकीय स्कूल पहुंचा। बेटी को स्कूल छोड़ने के बाद वह शांति नगर स्थित अपनी ससुराल चला गया। दोपहर 12 बजे उसने बेटी को स्कूल छोड़ा। परीक्षा देने के बाद बेटी ने पिता को कॉल किया तो उसने कॉल अटैंड नहीं किया। काफी देर तक जब कॉल रीसिव नहीं हुआ तो उसने मौसी के नंबर पर कॉल किया था। वह खूबीलाल को नींद से जगाने के लिए पहुंची तो खूबीलाल पर कंबल ढका हुआ था।

परिजन ने उठाने का प्रयास किया तो वह नहीं उठा। खूबीलाल की नाक, कान और मुंह से खून निकला था। सूचना के बाद खूबीलाल की पत्नी और भाई शांति नगर पहुंचे और खूबीलाल को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में खूबी की मौत ब्रेन हेमरेज से होने की बात कही थी।

परिजन के आरोप और शॉर्ट पीएम पर जागी पुलिस

मृतक के परिजन ने पूर्व में ही हत्या के आरोप लगाए थे, लेकिन पुलिस को शार्ट पीएम रिपोर्ट का इंतजार था। रिपोर्ट मिलने पर यह बात सामने आई कि खूबीलाल की मौत सिर पर कोई भारी वस्तु से हमला होने के कारण हुई है। संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतक का साढ़ूभाई अजय अहिरवार के बारे में जानकारी जुटाई और वह फरार था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने बताया कि खूबीलाल उसे घर में सोते हुए मिला था और गुस्से में उसने सोते समय ही उस पर पत्थर से हमला कर दिया। अजय शंकराचार्य नगर का रहने वाला है। फिलहाल वह शांति नगर स्थित ससुराल में पत्नी, सास और नानी सास के साथ रह रहा था। मृतक भी पहले ससुराल में ही रहता था, लेकिन बाद में वह बर्रई गांव कटारा इलाके में रहने के लिए चला गया था।

Tags

Next Story