भोपाल में पहले की थी भाई की हत्या, अब चश्मदीद गवाह बहन को गोली मारी हत्यारोपी बदमाश ने

भोपाल। शाहजहांनाबाद थाना के मल्टी बाजपेयी नगर में सोमवार - मंगलवार की दरमियानी रात करीब साढे 11 बजे मंदिर से मां की पूजा करके घर लौट रही एक महिला को इस इलाके के एक पुराने बदमाश ने गोली मार दी। गोली महिला की बांह में कंधे के पास लगी है। यह घायल महिला अपने भाई की हत्या के मामले में गवाह है। इस बार भी गोली मारने का आरोप महिला के भाई की हत्या के मुख्य आरोपी पर ही है। हमले के समय आरोपी की बहन व मां भी साथ में होना बताई जाती हैं। इस मामले में शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। शाहजहांनाबाद सीएसपी नागेन्द्र पटेरिया ने हरिभूमि को बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें रात से ही लगी हैं। सीएसपी पटेरिया से मिली जानकारी के मुताबिक मल्टी बाजपेई नगर निवासी 28 वर्षीय प्रीति चौधरी बीती रात बस्ती की महिलाओं के साथ मां की पूजा करके घर लौट रही थीं। उसी समय मल्टी स्थित मंदिर से कुछ ही दूरी पर पास में रहने वाले फुफु उर्फ खुजाल उर्फ विक्की ने सामने से आकर प्रीति का रास्ता रोक लिया। फुफु ने महिला को सामने से सीधी गोली मारी। गोली लाइट वैपन से मारी गई। स्पष्ट नहीं हो सका है कि पिस्टल थी या रिवॉल्वर या कट्टा। गोली प्रीति के बाएं हाथ के बाजू और कंधे के बीच लगी। गोली लगते ही प्रीति की चीख निकल गई। वह जमीन पर गिरी। प्रीति के गिरते ही हमलावर मय परिजन के भाग निकला।
क्षेत्र में अफरा-तफरी
गोली चलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल परिजनों ने घायल प्रीति को अस्पताल पहुंचाया। जहां देर रात हमीदिया हॉस्पिटल के डाक्टरों ने ऑपरेशन कर गोली निकाल दी है। प्रीति की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सीएसपी पटेरिया का कहना है कि पहले फुफु उर्फ खुजाल का परिवार यहीं रहता था, अब कहीं और रहने लगा है, जिसकी तलाश रात से ही तेज है, जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS