मंडला में बच्ची सहित एक आदिवासी दंपत्ति की नृशंस हत्या, महिला का सिर काटकर भी ले गए हत्यारे, दिग्विजय ने किया ट्वीट

मंडला में  बच्ची सहित एक आदिवासी दंपत्ति की नृशंस हत्या, महिला का सिर काटकर भी ले गए हत्यारे, दिग्विजय ने किया ट्वीट
X
मध्यप्रदेश के मंडला जिले में बालिका सहित एक आदिवासी दंपत्ति की नृशंस हत्या कर दी गई। हत्यारे इतने खरतनाक थे कि वे महिला का सिर तक काटकर ले गए। परिवार के सभी सदस्य रात में सो रहे थे तब यह घटना घटी।

भोपाल। मध्यप्रदेश के मंडला जिले में बालिका सहित एक आदिवासी दंपत्ति की नृशंस हत्या कर दी गई। हत्यारे इतने खरतनाक थे कि वे महिला का सिर तक काटकर ले गए। परिवार के सभी सदस्य रात में सो रहे थे तब यह घटना घटी।

दिग्विजय ने किया यह ट्वीट

घटना मंडला जिले में मोहगांव इलाके के पातादेई गांव की है। मृतकों में नर्मद सिंह (62 वर्ष), पत्नी सुकरती बाई (57 वर्ष) और कुमारी महिमा (12 वर्ष) शामिल हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा- मप्र में बढ़ते हुए अपराध और विशेषकर अजा-जजा परिवारों पर बढ़ते जुल्मों को देखते हुए क्या गृहमंत्री को त्याग पत्र नहीं दे देना चाहिए? दिग्विजय ने लिखा हालांकि मुझे उनसे कोई उम्मीद नहीं है और मुख्यमंत्री में भी गृह मंत्री से त्यागपत्र मांगने का साहस नहीं है।

Tags

Next Story