MP NEWS; BSP ने इन पार्टी के साथ किया एमपी में चुनावी गठबंधन, शिक्षा, चिकित्सा सहित इन मुद्दों पर होगा फोकस

MP NEWS; BSP ने इन पार्टी के साथ किया एमपी में चुनावी गठबंधन, शिक्षा, चिकित्सा सहित इन मुद्दों पर होगा फोकस
X
बीएसपी के केंदीय कोर्डिनेटर और राज्य सभा सांसद रामजी गौतम ने बयान जारी करते हुए कहा कि बीएसपी, जीजीपी और राष्ट्रीय समानता दल का एमपी में चुनावी गठबंधन हुआ है। जिसका निर्णय बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने लिया।

भोपाल : मध्यप्रदेश में जल्द ही चुनाव होने जा रहा है। जिसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बाद अब बीएसपी पार्टी ने भी चुनाव को लेकर कमर कास लिया है। बहुजन समाज पार्टी, गोंडवाना गार्डन पार्टी और राष्ट्रीय समानता दल की संयुक्त प्रेस वार्ता में आज पार्टी ने कोई बड़े खुलासे किये है। जिसमे उन्होंने चुनाव को लेकर तैयार रणनीति पर चर्चा की। बीएसपी के केंदीय कोर्डिनेटर और राज्य सभा सांसद रामजी गौतम ने बयान जारी करते हुए कहा कि बीएसपी, जीजीपी और राष्ट्रीय समानता दल का एमपी में चुनावी गठबंधन हुआ है। जिसका निर्णय बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने लिया।

सर्वे के आधार पर होगा टिकटों का वितरण

इसके साथ ही सांसद रामजी गौतम ने आगे कहा कि प्रदेश में बड़ी आबादी आदिवासी, एससी, एसटी और ओबीसी की है। इन वर्गों के मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ा जायेगा और प्रदेश में सरकार बनाने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही टिकट वितरण को लेकर कहा गया कि उम्मीदवारों को टिकट सर्वे के आधार पर दिया जाएगा। साथ ही आदिवासी और पिछड़ों की सीटों पर होगा ज्यादा फोकस।

शिक्षा, चिकित्सा समेत अन्य मुद्दों मांगा जाएगा वोट

प्रदेश में लगातार अपराध, पिछड़ों का शोषण, भ्रष्टाचार बढ़ रहा। सरकार बनने के बाद इन पूरी तरह ख़तम किया जाएगा। बीएसपी, जीजीपी और राष्ट्रीय समानता दल की गठबंधन पार्टी शिक्षा, चिकित्सा, भय मुक्त मध्यप्रदेश समेत अन्य मुद्दों पर जनता से वोट मागेंगे। बता दें कि विधानसभा चुनाव साल के अंत में होने जा रहा है। अब देखना ये है कि इस बार किसकी सरकार बनती है।

Tags

Next Story