Ramraj Pathak Joined BJP : पाठक ने छोड़ी हाथी की सवारी, अब 'विष्णु' के साथ करेंगे नया सफर

Ramraj Pathak Joined BJP : पाठक ने छोड़ी हाथी की सवारी, अब विष्णु के साथ करेंगे नया सफर
X
दलबदल के इस सिलसिले में अब एक और नाम सामने आ रहा है, जो बीएसपी के वरिष्ठ नेता रामराज पाठक का है।

छतरपुर। चुनाव घोषणा के साथ ही शुरू हुआ दलबदल का दौर लागतार जारी है। कई दिग्गजों के पार्टी छोड़ देने के बाद अब भी कई नेता अपनी पार्टी छोड़ कर दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इससे कुछ सीटों पर कांग्रेस तो कुछ पर बीजेपी का पलड़ा भारी होता दिख रहा है। वहीं कई ऐसे भी नेती हैं, जो अपनी पार्टी को छोड़ कर किसी और पार्टी में शामिल होने की बजाय नई पार्टी बना रहे हैं या निर्दलीय ही चुनावी रण में उतर रहे हैं। दलबदल के इस सिलसिले में अब एक और नाम सामने आ रहा है, जो बीएसपी के वरिष्ठ नेता रामराज पाठक का है।

छतरपुर की राजनगर विधानसभा सीट पर आज बीजेपी को एक और बढ़त मिली है। अपने कुनबे को बढ़ाते हुए आज बीजेपी ने बीएसपी के वरिष्ठ नेता रामराज पाठक के भी अपने दल में शामिल कर लिया है। बीएसपी के इन धुरंधर को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन में सदस्यता दिलाई गई है। आपको बता दें बीएसपी ने राम राजा पाठक को राजनगर सीट से अपने उम्मीदवार बनाया था। लेकिन किसी कारण से उनकी टिकट काट दी थी। पार्टी की इस बात से आहत होकर राम राजा ने बीजेपी में शामिल होने का कदम उठाया है। रामराजा के बीजेपी में शामिल होने से इस सीट पर बीजेपी की पलड़ा भारी होता दिखाई दे रहा है।

Tags

Next Story