पूर्व विधायक रामगरीब सहित बसपा नेताओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता

पूर्व विधायक रामगरीब सहित बसपा नेताओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता
X
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया कि त्यौंथर विधानसभा से विधायक रहे बनवासी के नेतृत्व में लगभग 50 से अधिक बीएसपी के पदाधिकारियों एवं नेताओं ने बीएसपी छोड़कर बुधवार को राजधानी भोपाल पहुंचकर कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। नाथ ने इस अवसर पर कहा कि .......

भोपाल । रीवा ( Rewa ) जिले की त्यौंथर विधानसभा के पूर्व विधायक ( Ex. MLA ) एवं वरिष्ठ आदिवासी नेता रामगरीब बनवासी ( Ram Garib Banavasi ) ने बुधवार को भोपाल ( Bhopal ) पहुंचकर सिरमौर और त्यौंथर के लगभग 50 से अधिक बीएसपी ( BSP ) नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री ( Ex. CM ) कमलनाथ ( Kamalnath ) के निवास पर पहुंचकर भेंट की। इस दौरान कमलनाथ के सामने बसपा नेताओं ने कांग्रेस ( Congress ) पार्टी की सदस्यता ( Membership ) ग्रहण की।

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया कि त्यौंथर विधानसभा से विधायक रहे बनवासी के नेतृत्व में लगभग 50 से अधिक बीएसपी के पदाधिकारियों एवं नेताओं ने बीएसपी छोड़कर बुधवार को राजधानी भोपाल पहुंचकर कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। नाथ ने इस अवसर पर कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही आदिवासी वर्ग की हितैषी रही है और आदिवासी वर्ग भी कांग्रेस के साथ हमेशा से खड़ा रहा है। इस दौरान वनवासी ने कमलनाथ को विश्वास दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति और विचारों से प्रभावित होकर इन नेताओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है। ताकि आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मजबूती दिलाकर कांग्रेस की सरकार बनाने में सहयोग कर प्रदेश में उन्नति, खुशहाली और समृद्धि का कायम हो सके। इस अवसर पर वनवासी के नेतृत्व में जिन लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की उनमें आद्रा वनवासी, नीलमणि कोल, सतीष कोल, रामप्रकाश सोनी उर्फ नंदू, रामसुमरन उर्फ शंकर साकेत, सूरज साकेत, रामू कोल, कमलेश कोल, रामवहोर कोल, वालमीक कोल, सुखीलाल कोल, सुरेश कोल, सुशील कोल, रमेश कोल, शारदा कोल, हरिशचंद्र कोल, सरोज बघेल (खंडवा) सहित अन्य स्थानीय बीएसपी नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

Tags

Next Story