दबंग विधायक रामबाई की गूंज से कुछ ही देर में सड़क खाली, फिर आया गुस्सा

दबंग विधायक रामबाई की गूंज से कुछ ही देर में सड़क खाली, फिर आया गुस्सा
X
मध्यप्रदेश की पथरिया विधानसभा से बसपा की दबंग विधायक रामबाई अपने बेवाक अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रही है। आए दिन उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा है, कभी किसी अधिकारी को फटकार, तो कभी पुलिस प्रशासन पर गुस्सा, ऐसे वीडियो सामने आते रहे है। ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

MLA Rambai : मध्यप्रदेश की पथरिया विधानसभा से बसपा की दबंग विधायक रामबाई अपने बेवाक अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रही है। आए दिन उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा है, कभी किसी अधिकारी को फटकार, तो कभी पुलिस प्रशासन पर गुस्सा, ऐसे वीडियो सामने आते रहे है। ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

विधायक राम बाई का बीच सड़क पर पुलिस पर गुस्सा होने का वीडियो पहले भी सामने आ चुका है। वही विधायक जी के गुस्से को देख, पुलिस वाले भी चलते बने। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। दरसअल, बीते शनिवार को विधायक राम बाई जब अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकली तो बेलखेडी के मेन रोड पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। सड़क पर खड़े वाहनों को देख विधायक जी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गई और गाड़ी से उतरकर पुलिस पर भड़क उठी।

रामबाई की गूंज से कुछ ही देर में सड़क खाली

बताया जा रहा है कि पुलिस लोगों के चालान काट रही थी, लेकिन राम बाई के होते किसी का चालान कट सकता है क्या? रामबाई पुलिस पर बरस पड़ी, लोगों को अपने वाहन ले जाने को कहा, कुछ ही देर में सड़क गाड़ियों से खाली हो गई। वही पुलिस ने भी अपनी रवानगी डाल दी। राम बाई का आरोप है कि पुलिस जबरन लोगों को परेशान कर अवैध वूसली करती है, जब तक वह विधायक है तब तक ऐसा नहीं होगा।

बात यहीं नहीं रूकी पुलिस की चेंकिग को देख विधायक जी ने तुरंत जिले के एडिशनल एसपी को फोन लगाकर शिकायत कर दी। इतना ही नहीं रामबाई ने पुलिस वालों की एडिशनल एसपी से भी बात कराई, फिर क्या पुलिस वाले दबंग विधायक के सामने बोने साबित हुए और मौके से उनको जाना पड़ा।

Tags

Next Story