BU EC: भारतीय ज्ञान परंपरा के साथ होगा इस बार का दीक्षांत समारोह

भोपाल। बुधवार को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में कार्यपरिषद की बैठक हुई। विशेषतौर पर बीयू के दीक्षांत समारोह को केंद्र में रखकर हुई ईसी की इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि इस बार का दीक्षांत समारोह भारतीय ज्ञान परंपरा को ध्यान में रखकर आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही विवि की वित्त समिति की बैठक में भी अहम निर्णय लिए गए हैं। ईसी में नए सदस्यों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। बीयू की ईसी में चार नए सदस्यों ने आमद दी है, जो डीन कोटे से एंटर हुए हैं। इनमें डाॅ. हेमंत खंडई, प्रो. विपिन व्यास, कुमरेस कश्यप और रत्नाकर आर्य का नाम शामिल है। इन्होंने बुधवार को अपने कार्यकाल की पहली ईसी में उपस्थिति दर्ज कराई।
डाॅक्टरों की सेवा अवधि बढ़ेगी
ईसी में प्रमुख रूप से प्रस्ताव रखा गया है कि बीयू के हेल्थ सेंटर में सेवाए दे रहे दो चिकित्सकों की सेवाओं में वृद्धि की जाएगी। इस इसके अलावा पिछली स्टैंडिंग कमेटी में रखे गए प्रस्तावों को अगली ईसी में रखने पर भी सहमति बनी है। इनमें वित्त विभाग के कुछ प्रमुख मामले भी शामिल हैं।
दीक्षांत समारोह में 27 विद्यार्थियों को मिलेगा स्वर्ण पदक
बीयू के दीक्षांत समारोह का आयोजन 26 सितंबर को होगा। मिंटो हाल में सुबह 10.30 बजे से समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगुभाई पटेल होंगे। इसमें कुल 27 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. मोहन यादव करेंगे। इसमें शैक्षणिक सत्र 2021-22 में पास आउट विद्यार्थियों को डिग्री और मेडल दिए जाएंगे। समारोह में यूजी- पीजी के 27 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक मिलेगा। स्वर्णपदक पाने वालों में 85 प्रतिशत छात्राओं के नाम हैं। इसमें 23 छात्राएं और चार छात्र शामिल हैं। दीक्षा समारोह में 192 विद्यार्थियों को राज्यपाल मंगुभाई पटेल उपाधि और पदक प्रदान करेंगे। समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति एसके जैन, रजिस्ट्रार आइके मंसूरी, फैकल्टी एवं विद्यार्थी शामिल होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS