बीयू ने जारी किया कई परीक्षाओं का टाइम टेबल

बीयू ने जारी किया कई परीक्षाओं का टाइम टेबल
X
भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने एमबीए परीक्षा की समय-सारिणी जारी कर दी है। इसके तहत एमबीए प्लेन, एमबीए जनरल मैनेजमेंट, मार्केटिंग, मैनेजमेंट, मार्केटिंग एंड सेल्स मैनेजमेंट फुल टाइम तीसरे सेमेस्टर का टाइम टेबल घोषित किया है।

भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने एमबीए परीक्षा की समय-सारिणी जारी कर दी है। इसके तहत एमबीए प्लेन, एमबीए जनरल मैनेजमेंट, मार्केटिंग, मैनेजमेंट, मार्केटिंग एंड सेल्स मैनेजमेंट फुल टाइम तीसरे सेमेस्टर का टाइम टेबल घोषित किया है। एमबीए की परीक्षाएं 23 जनवरी से शुरू होकर 22 फरवरी तक चलेंगी। परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक रहेगा। इसके अलावा एमबीए सीबीसीएस(फुल टाइम) थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं नौ जनवरी से शुरू होंगी। यह परीक्षाएं 25 जनवरी तक चलेंगी। इस संबंध में बीयू ने वेबसाइट पर विस्तृत समय-सरिणी जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय ने करीब एक माह तक चलने वाली इस परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी ना हो, इसके लिए उडऩदस्ता टीम का गठन किया है। हर परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी लगाए जाएंगे। परीक्षा कक्ष में पहुंचने से पहले विद्यार्थियों की सघन जांच की जाएगी। विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा।

पीजी प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म 13 तक जमा:

बीयू के पीजी एमकाम, एमएससी, एमए प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फामज़् जमा करने की आखिरी तारीख समाप्त हो चुकी है। इस दौरान नियमित छात्रों के अलावा स्वाध्यायी व एटीकेटी प्राप्त विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म भी जमा किए जा रहे हैं। प्रायवेट विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म जमा करने से पहले नामांकन करना होगा। वहीं पीजी डिप्लोमा इन डायटिक्स एंड फैशन डिजाइनिंग एंड माकेज़्टिंग प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए आवेदन भरने की तारीख घोषित कर दी है। यह नौ जनवरी तक भरे जाएंगे। विलंब शुल्क 300 रुपये के साथ आवेदन 10 से 13 जनवरी तक भरे जाएंगे। विशेष विलंब शुल्क के साथ आवेदन परीक्षा शुरू होने के सात दिन पहले तक भरे जाएंगे।

Tags

Next Story